बाइक सवार की सड़क दुघर्टना में मौत
बाइक सवार की सड़क दुघर्टना में मौत
कमलजड़ी मोड़ के समीप महिला काे मारी थी ठोकर, जख्मी का हो रहा इलाज पतरघट . स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत मधेपुरा-अतलखा मुख्य सड़क मार्ग स्थित कमलजड़ी मोड़ के समीप बुधवार की रात एक बाइक सवार की सड़क दुघर्टना में मौत हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 32 वर्षीय आशुतोष कुमार पिता इंद्रभूषण कुमार ग्राम तमकुलहा वार्ड-11 थाना सोनवर्षाराज बुधवार की रात लगभग 9.30 बजे बुलेट बाइक बीआर 43 टी 1910 से मधेपुरा से घर अपने घर तमकुलहा जा रहा था. उसी दौरान विशनपुर हटिया चौक से आगे कमलजड़ी मोड़ के समीप विशनपुर मेला से अपने घर लौट रही महिला पतरघट पंचायत स्थित वार्ड 3 निवासी 28 वर्षीया पूजा देवी पति समलेश राम को ठोकर मारते बुलेट दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिसमें बाइक सवार आशुतोष कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया तथा बुलेट की ठोकर से जख्मी महिला पूजा देवी को राहगीरों ने इलाज के लिए पीएचसी पतरघट पहुंचाया. घटना की सूचना पर राहगीरों ने बाइक सवार के परिजनों को सूचना देते पीएचसी पहुंचाया. पीएचसी में दोनों जख्मी का तत्काल डाॅक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार कर स्थिति गंभीर देखते बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया. जहां बाइक सवार आशुतोष ने पहुंचते ही दम तोड़ दिया तथा जख्मी महिला का इलाज चल रहा है. पतरघट पुलिस द्वारा दुर्घटनाग्रस्त बुलेट बाइक को थाना पर लाकर कागजी प्रक्रिया पूरी कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को शव सौंप दिया
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
