Bihar News: पिता के पास कोचिंग की फीस देने के लिए नहीं था पैसा, बेटी ने आत्महत्या कर छोड़ दी दुनिया
Bihar News: सहरसा से एक दुखद खबर आ रही है, जहां पर एक छात्रा ने आत्महत्या इसलिए कर ली. क्योंकि उसके पिता के पास उसे पढ़ाने के लिए पैसा नही था. पिता ने जब कोचिंग की फीस देने से मना किया तो बेटी ने जहर खाकर जान दे दी.
Bihar News: सहरसा के बिहरा थाना क्षेत्र स्थित ओकाही पंचायत के दुम्मा गांव में एक नाबालिग लड़की ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है. इस घटना की वजह पिता की तंगहाली बतायी जा रही है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा. जानकारी के अनुसार सुभाष यादव की नाबालिग पुत्री आरती कुमारी सहरसा स्थित एक प्राइवेट कोचिंग में कक्षा नवमी की पढ़ाई कर रही थी. कोचिंग का फीस छह हजार हो गया. कोचिंग संचालक द्वारा बराबर फीस जमा करने की बात कही जा रही थी.
लड़की ने पिता से जब पैसा मांगा, तो पिता ने सिर्फ दो हजार रुपये दिए और कहा कि और बकाया पैसा बाद में दे देंगे. लेकिन पुत्री शिक्षक का हवाला देकर पूरी फीस जमा करने बोल रही थी. इस बात पर पिता ने कहा अभी पैसा नहीं है, कोचिंग जाना छोड़ दो. इसी बात से नाराज होकर पुत्री ने जहर की गोली खा ली. पुत्री का तबियत बिगने लगी तो परिजनों ने उसे सहरसा स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया. लेकिन उसकी मृत्यु रात में ही हो गयी.
जानकारी मिलने के बाद पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल भेजा. नाबालिग लड़की की मौत को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चाएं हो रही है. कुछ लोग इस घटना के पीछे प्रेम प्रसंग की बात बता रहे हैं. लेकिन परिजन अपने बयान में फीस को लेकर आत्महत्या करने की बात बता रहे हैं. हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. इस मामले में पूछने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला लग रहा है. पुलिस हरेक बिंदु पर जांच कर रही है.
Also Read: Muzaffarpur News: तपती धूप में मुस्कुराता कर्तव्य… शाबाश! महापौर ने ट्रैफिक ‘हीरो’ को किया सम्मानित
