आवास योजना में अनियमितता को लेकर लाभुक होने लगे हैं गोलबंद

आवास योजना में अनियमितता को लेकर लाभुक होने लगे हैं गोलबंद

By Dipankar Shriwastaw | April 19, 2025 6:08 PM

बनगांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 के पार्षद की अगुवाई में दर्जनों लाभुकों ने कार्यपालक पदाधिकारी को की शिकायत कहरा. बनगांव नगर पंचायत कार्यालय आये दिन विभिन्न विकास योजनाओं में अनियमितता को लेकर चर्चा में बना रहता है. बनगांव नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 में आवास योजना के तहत लाभुकों द्वारा ऑनलाइन अप्लाई करने के बाद कार्यालय में आवश्यक कागजात जमा करने बावजूद कुछ लाभुकों को अन्य कागजातों की कमी बताते हए आवास योजना के दावेदारी में कमी रह जाने बात बतायी जा रही है. जिसके कारण लाभुक परेशान हो रहे हैं. परेशान हो रहे दर्जनों लाभुक ने गोलबंद हो इसकी शिकायत अपने वार्ड सदस्या लक्ष्मी देवी से की. इस संबंध में वार्ड सदस्य लक्ष्मी देवी ने बताया कि हमारे वार्ड में 137 आवेदन की एक्सेल सूची सहित आवश्यक कागजात पिछले 8 अप्रैल को बनगांव नगर पंचायत कार्यालय में जमा करा दिया गया है. जिसका कार्यालय द्वारा बिना किसी त्रुटि बताये रिसिविंग भी दे दिया गया है. लेकिन अब कार्यालय द्वारा कागजों की कमी बता लाभुकों को परेशान और आवास योजना में अनियमितता होने की आशंका जतायी. इस संबंध में वार्ड पार्षद लक्ष्मी देवी ने बनगांव नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को दर्जनों लाभुकों के हस्ताक्षरित संयुक्त आवेदन देकर समस्या पर संज्ञान लेने की बात कही है. वहीं मुख्य पार्षद दीपिका द्वारा बताया गया कि यह कार्यालय का काम है. यह कार्यालय कर्मी ही ठीक-ठीक बात बता सकते हैं. बनगांव नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी कपिल देव के अवकाश में रहने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका. वहीं आवास सहायक सुमित कुमार ने बताया कि ऑनलाइन आवेदन फार्म के साथ-साथ मैनुअली आवेदन फार्म भरने को कहा गया है. मालूम हो कि इसके पूर्व भी बनगांव नगर पंचायत के अन्य वार्डों में आवास योजना में अनियमितता को लेकर बनगांव नगर पंचायत कार्यालय शिकायत की गई थी. वार्ड 18 के वार्ड पार्षद राजेश राम की शिकायत पर बनगांव नगर पंचायत कार्यालय द्वारा संज्ञान नहीं लेने पर वार्ड पार्षद राजेश राम ने सीधे मुख्यमंत्री कार्यालय में इसकी शिकायत कर बनगांव नगर पंचायत के मुख्य पार्षद और उनके पति पर मनमानी करने का आरोप लगाते कहा था कि निजी लोगों द्वारा निजी कंप्यूटर सेंटर से आवास पोर्टल का आईडी पासवर्ड देकर निजी लोगों को लाभ पहुंचाने का कार्य किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है