बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण

बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष ने किया मतदान केंद्र का निरीक्षण

By Dipankar Shriwastaw | October 9, 2025 5:41 PM

सत्तरकटैया . विधानसभा चुनाव की घोषणा होते ही प्रशासनिक पदाधिकारियों की चहल कदमी तेज हो गयी है. गुरुवार को बीडीओ रोहित कुमार साह, सीओ शिखा सिंह व थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने सिहौल सहित अन्य पंचायत में मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया. उन्होंने मतदान केंद्र पर बिजली, पेयजल, शौचालय, रैंप, ट्राई साइकिल आदि का जायजा लिया तथा प्रधानाध्यापकों से जानकारी ली. बीडीओ ने चुनाव की सारी व्यवस्था दुरुस्त रखने का निर्देश दिया. सशस्त्र बल के जवानों के साथ निकाला फ्लैग मार्च बनमा ईटहरी. विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से बनमा ईटहरी थाना क्षेत्र में थानाध्यक्ष खुशबू कुमारी, निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ गुलशन कुमार झा, सीओ आशीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस बल द्वारा फ्लैग मार्च निकाला गया. यह मार्च थाना परिसर से शुरू होकर तेलियाहाट बाजार, विभिन्न चौक-चौराहे से गुज़रा. फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की गयी. थानाध्यक्ष ने बताया कि किसी भी तरह की अफवाह या कानून-व्यवस्था भंग करने वाली गतिविधि बर्दाश्त नहीं की जायेगी. पुलिस प्रशासन लगातार गश्त कर रहा है, ताकि मतदाता बिना डरे मतदान कर सकें. उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के दौरान असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है. फ्लैग मार्च में बड़ी संख्या में पुलिस बल और सशस्त्र जवान शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है