स्वीप के तहत एमएलटी कॉलेज में चलाया गया जागरूकता अभियान

स्वीप के तहत एमएलटी कॉलेज में चलाया गया जागरूकता अभियान

By Dipankar Shriwastaw | October 10, 2025 5:36 PM

वोटर अवेयरनेस फॉरम का किया गया गठन सहरसा. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन को लेकर मतदाता जागरूकता के लिए स्वीप के तहत 75 सहरसा विधानसभा क्षेत्र के कहरा प्रखंड स्थित मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज में शुक्रवार को जागरूकता अभियान चलाया गया. नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह निदेशक डीआरडीए वैभव कुमार ने कॉलेज के बच्चों के बीच मतदाता जागरूकता अभियान चलाया. छात्र-छात्राओं को संबोधित करते नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह निदेशक डीआरडीए ने कहा कि आप सब अपने अपने घर, आस पड़ोस या अपने-अपने गांव में आम लोगों के बीच मतदाता जागरूकता से संबंधित कार्यक्रम करके एक अच्छा नागरिक होने का फर्ज निभा सकते हैं. उन्होंने कहा कि आप हमारे देश के मजबूत लोकतंत्र के मतदाता हैं व कुछ आगामी मतदाता हैं. आप सब मत के महत्व को समझते लोकतंत्र के होने वाले महापर्व में सम्मिलित होने के लिए आम नागरिक को जरूर जागरूक करें. साथ ही श्री कुमार ने छात्राओं के बीच इलेक्ट्रोल लिटरेसी फॉरम का गठन किया. साथ ही कॉलेज में वोटर अवेयरनेस फॉरम का भी गठन किया. मौके पर स्वीप कोषांग के अभिषेक, किशोर कुमार, चंद्रभाल, विकास भारती, प्रणव प्रेम, अमित कुमार, प्रिंस गौरव, परमेश्वर, आशुतोष एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्रा मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है