सड़क सुरक्षा प्रशासन की नहीं, बल्कि सामूहिक जिम्मेदारी : डीटीओ

सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जिला के आमजनों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

By Dipankar Shriwastaw | January 14, 2026 6:23 PM

सड़क सुरक्षा माह के तहत नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाया गया जागरूकता अभियान

सहरसा. सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जिला के आमजनों को सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से बुधवार को नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम जिला परिवहन कार्यालय के तहत जिले के विभिन्न भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर आयोजित किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कलाकारों द्वारा हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट के उपयोग, नशे की हालत में वाहन नहीं चलाने, ओवर स्पीडिंग से बचने, ट्रैफिक सिग्नल का पालन करने एवं मोबाइल फोन का प्रयोग करते हुए वाहन नहीं चलाने जैसे महत्वपूर्ण संदेशों को रोचक एवं प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया. नाटक के संवादों एवं दृश्य प्रस्तुतिकरण ने आम नागरिकों, वाहन चालकों एवं युवाओं को विशेष रूप से आकर्षित किया.

इस मौके पर जिला परिवहन पदाधिकारी सुजीत कुमार वर्णवाल ने मौजूद लोगों को संबोधित करते कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए प्रत्येक नागरिक का जागरूक एवं जिम्मेदार होना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा केवल प्रशासन की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि समाज के प्रत्येक व्यक्ति की सामूहिक जिम्मेदारी है. कार्यक्रम के दौरान परिवहन विभाग के पदाधिकारी, मोटरयान निरीक्षक बृजमोहन पटवारी, प्रवर्तन कर्मी, स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, छात्र-छात्राएं एवं आम नागरिक बड़ी संख्या में मौजूद रहे. मौजूद लोगों को सड़क सुरक्षा संबंधी पंपलेट भी वितरित किया गया एवं सभी से यातायात नियमों के पालन की अपील की गयी. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिये गये संदेशों को लोगों ने सराहा एवं सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने का संकल्प लिया. इस प्रकार का आयोजन सड़क सुरक्षा के प्रति जन-जागरूकता बढ़ाने में प्रभावी सिद्ध हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है