सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत, तीन घायल
सड़क दुर्घटना में ऑटो चालक की मौत, तीन घायल
घायलों में एक पुरूष सहित दो महिला शिक्षक शामिल एक महिला शिक्षिका मंत्री रत्नेश सादा की है अनुज वधु महिषी. रोड नंबर 17 बलुआहा-गंडोल पथ के मुरली मोड़ के समीप तेज गति क्रेटा व ऑटो की टक्कर में ऑटो चालक की घटनास्थल पर हीं मौत हो गयी. ऑटो पर सवार एनपीएस प्राणपुर में पदस्थापित व कार्यरत शिक्षक यूपी निवासी शिक्षक अनुभव श्री वास्तव व शिक्षिका रूबी कुमारी सहित एक अन्य महिला शिक्षिका गंभीर रूप से जख्मी हो गये. सूचना पर बीडीओ सुशील कुमार व महिषी थाना के ईआरवी कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे व घायलों को सीएचसी पहुंचाया. सीएचसी में दोनों घायल शिक्षकों को प्राथमिक इलाज के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. तीसरी महिला शिक्षिका मंत्री रत्नेश सादा की अनुज वधु बतायी जा रही है, जिसे घटनास्थल से हीं परिजन सहरसा ले गये. ऑटो चालक के पहचान की प्रक्रिया की जा रही है. थानाध्यक्ष जय शंकर कुमार अस्पताल पहुंच कागजी खानापूर्ति में लगे हैं. क्रेटा चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
