ऑटो ने ई रिक्शा में मारी ठोकर, तीन जख्मी

ऑटो ने ई रिक्शा में मारी ठोकर, तीन जख्मी

By Dipankar Shriwastaw | August 10, 2025 6:57 PM

बनमा ईटहरी. थाना क्षेत्र के रसलपुर पंचायत अंतर्गत मध्य विद्यालय मुरली के समीप एनएच 107 पर तेज रफ्तार से आ रहे ऑटो ने एक ई रिक्शा में ठोकर मार दी. मिली जानकारी के अनुसार एक ऑटो सिमरी बख्तियारपुर की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहा था. वहीं उसी तरफ से एक ई रिक्शा भी धीरे-धीरे आ रहा था. इसी दौरान ऑटो ने अचानक ई रिक्शा में ठोकर मार दी. जिससे उस पर सवार चालक समेत तीन लोग जख्मी हो गये. ग्रामीणों की मदद से जख्मियों को आनन-फानन में एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही बनमा थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंची व क्षतिग्रस्त रिक्शा एवं ऑटो को जब्त कर थाना ले गयी. वहीं घटना में ई रिक्शा चालक रसलपुर गांव के वार्ड नंबर 9 निवासी भोलन पोद्दार की हालत नाजुक बतायी जा रही है एवं रितेश पोद्दार की 8 वर्षीय पुत्री आरूषि कुमारी के भी हाथ में गहरी चोट आयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है