मोदी सरकार के संविधान, लोकतंत्र व आरक्षण पर हमला बर्दाश्त नहीं: शिवचंद्र राम

लोकतंत्र व आरक्षण पर हमला बर्दाश्त नहीं: शिवचंद्र राम

By Dipankar Shriwastaw | August 16, 2025 6:44 PM

एससी-एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर किया गया स्वागत सहरसा . नगर निगम क्षेत्र के मत्स्यगंधा रिसोर्ट में राष्ट्रीय जनता दल एससी-एसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाये जाने पर शुक्रवार को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम का भव्य स्वागत समाहरोह का आयोजित किया गया. सर्वप्रथम राजद के वरिष्ठ नेता रघुनाथ प्रसाद यादव व राजद खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उर्फ बबलू यादव ने पाग, चादर और पुष्प गुच्छ से स्वागत किया. स्वागत समाहरोह की अध्यक्षता राजद एससी, एसटी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष भीम कुमार भारती ने की. पूर्व मंत्री शिवचंद्र राम ने कहा कि केंद्र की नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार संविधान, लोकतंत्र व आरक्षण पर लगातार हमला कर उसको कमजोर करने में लगी है. जो हर हाल में बर्दाश्त के लायक नहीं है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार बिहार में बदलाव की चल रही मूड को देखकर चुनाव आयोग के सहारे गरीब, दलितों, अल्पसंख्यक मतदाताओं के वोट को चोरी करने में लगी है. उन्होंने कहा कि बिहार में बदलाव तय है एवं आगामी विधानसभा चुनाव में जनता महागठबंधन की सरकार बनाने के लिए कमर कस चुकी है. वही राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर ने कहा कि बिहार में अपराध बेलगाम हो गया है. स्वागत समारोह में राजद प्रदेश महासचिव धनिकलाल मुखिया, रंजीत कुमार यादव, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष तंजीम अहमद, गीता यादव, अरशद अली, जिप उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव, तेजनारायण यादव, माले वरिष्ठ नेता विक्की राम, युवा नेता कुंदन यादव, राजद नेता व्यवसाय प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष कृष्ण मोहन चौधरी, संजय भगत, टुनटुन शर्मा, युवा अध्यक्ष भारत यादव, बिट्टू यादव, वीआईपी पार्टी के वरिष्ठ नेत्री रेशमा शर्मा, विनोद राम, अरुण राम, मिथलेश राम, महिला अध्यक्ष गुंजन यादव, सुदी देवी, आलोक यादव, विनोद पासवान, सनोज पासवान, मनोज कुमार यादव, विवेक कुमार रिंकू, पवन यादव, दुलारचंद यादव, लगनदेव सादा, पवन राम, ललन पासवान, प्रीतम गुप्ता सहित कार्यकर्त्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है