बघौड़ गांव में कटाव निरोधी कार्य की मिली स्वीकृति

महिषी प्रखंड के बघौड़ गांव के हजारों कटाव पीड़ितों की बहुप्रतीक्षित समस्या के समाधान की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है.

By Dipankar Shriwastaw | November 16, 2025 6:34 PM

विधायक बनते ही संजय ने क्षेत्रवासियों को दिया तोहफा

चार करोड़ 33 लाख 86 हजार 654 रुपये की लागत से होगा कार्य

सिमरी बख्तियारपुर. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के कोसी तटबंध के अंदर स्थित महिषी प्रखंड के बघौड़ गांव के हजारों कटाव पीड़ितों की बहुप्रतीक्षित समस्या के समाधान की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया है. क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक संजय कुमार सिंह ने रविवार को दूरभाष के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि बघौड़ गांव में 4 करोड़ 33 लाख 86 हजार 654 रुपये की लागत से कटाव निरोधी कार्य की स्वीकृति प्रदान कर दी गयी है, शीध्र ही कार्य शुभारंभ होगा.

चुनाव प्रचार के दौरान कटाव रोकने का किया था वादा

विधायक ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने बघौड़ गांव की कटाव पीड़ित जनता से कटाव रोकने का वादा किया था. विधानसभा में जीत दर्ज करने के बाद यह उनका पहला प्रयास है, जिसे उन्होंने कटाव पीड़ितों को समर्पित किया है. उन्होंने कहा कि क्षेत्र भ्रमण के क्रम में ग्रामीणों ने बताया था कि कोसी नदी के दाहिने किनारे पर बसी इस घनी आबादी वाले गांव में पिछले वर्षों में भारी तट कटाव हुआ है. करीब 700 घरों वाला बघौड़ गांव पिछले चार वर्षों 2022, 2023, 2024 और 2025 में बाढ़ नियंत्रण गतिविधियों के बावजूद लगातार कटाव से प्रभावित रहा है. नदी का दाहिना किनारा दो स्थानों पर गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त है. एक स्थान पर 383 मीटर और दूसरे पर 235 मीटर लंबाई तक, जबकि कटाव की चौड़ाई लगभग 32 मीटर तक पहुंच गयी है. इस कटाव से गांव के सरकारी विद्यालय, सड़क, घर तथा अन्य संरचनाएं प्रभावित होने की आशंका बनी हुई है.

कटाव की समस्या के विरोध में लोगों ने मतदान के बहिष्कार की दी थी चेतावनी

विधायक संजय कुमार सिंह ने कहा कि कटाव की समस्या के विरोध में इस क्षेत्र के लोगों ने मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी दी थी. मतदान के दिन मतदाता प्रशासनिक पहल के बाद मतदाता केंद्र पहुंचे थे. मैंने गांव के लोगों से वादा किया था कि विधायक बनने के बाद पहला काम उनके कटाव समस्या के समाधान के लिए करुंगा. उन्होंने कहा पटना में व्यस्त कार्यक्रमों के बीच उन्होंने विभागीय अधिकारियों से लगातार संपर्क कर कटाव निरोधी योजना की स्वीकृति के लिए पहल की. जिसके बाद विभाग ने प्रस्तावित राशि निर्गत कर दी है, जिससे शीघ्र ही कार्य प्रारंभ होगा. इस घोषणा के बाद ग्रामीणों में हर्ष की लहर है. मौके पर शैलेंद्र सिंह, मुरारी सिंह, जयशंकर सिंह, रमण सिंह, रामकुमार सिंह, पंकज सिंह, विजय सिंह, कुंदन सिंह, फूलों सिंह, उमाकांत पासवान, पप्पू सिंह, रेवती रमन सिंह, दिग्विजय सिंह, आनंद सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने विधायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कटाव पीड़ितों की दशकों पुरानी समस्या के समाधान की दिशा में यह सार्थक पहल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है