अंजन ने लगाया गोल्ड पर निशाना, रवि रंजन ने पहले प्रयास में ही किया क्वालिफाई
अंजन ने लगाया गोल्ड पर निशाना
स्टेट शूटिंग प्रतियोगिता से लौटी टीम सहरसा . 35 वीं बिहार स्टेट शूटिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में सहरसा सिविलियन राइफल क्लब की टीम अपने अब तक के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर लौट गयी. पिछली बार के पदक विजेता अंजन सिंह ने इस बार भी शानदार प्रदर्शन करते पदक तालिका में अपने नाम कुल चार पदक दर्ज कराया. वहीं पहली बार प्रतियोगिता में भाग लेने वाले रवि रंजन सिंह ने अपने पहले प्रयास में ही क्वालिफाइंग स्कोर हिट करने में सफलता पायी. अंजन सिंह ने 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीम इवेंट में गोल्ड, 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल टीम इवेंट एवं 50 मीटर पिस्टल के टीम इवेंट में सिल्वर के साथ 25 मीटर सेंटर फायर पिस्टल इंडिविजुअल इवेंट में ब्रोंज मेडल के साथ कुल चार मेडल अपने नाम किया. दिल्ली में पदस्थापित अंजन सिंह विगत 2022 से सहरसा सिविलियन राइफल क्लब से जुड़े व तब से प्रतिवर्ष लगातार जिले के लिए खेलते हुए मेडल प्राप्त कर रहे हैं. जिला राइफल संघ के सचिव त्रिदिव सिंह ने कहा कि अंजन सिंह दिल्ली के करणी सिंह शूटिंग रेंज पर प्रैक्टिस कर लगातार सहरसा जिले का नाम रौशन कर रहे हैं. वहीं रवि रंजन सिंह ने अपने पहले प्रयास में ही 50 मीटर ओपन साइट राइफल इवेंट में क्वालिफ़ाई कर अन्य निशानेबाजों के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया. टीम मैनेजर सोना भदौरिया के नेतृत्व में अंजन सिंह, रवि रंजन सिंह, मनोज कुमार, सिद्धार्थ सिद्धू, डॉ प्रणव प्रताप सिंह, सोनू कुमार, अभिषेक कुमार सिन्हा, त्रिदिव सिंह, कुणाल आनंद, आरव राज, नितेश कुमार ने प्रतियोगिता में भाग लिया. कार्यकारी अध्यक्ष आत्मानंद झा ने कहा कि प्रतियोगिता में सफल एवं मिनिमम क्वालिफ़ाइंग स्कोर नहीं प्राप्त करने वाले सभी खिलाड़ियों को मोटिवेशन मिला है. सभी लोग अपने प्रदर्शन को निखारने के लिए प्रयासरत हैं. साथ ही उत्साहित दिख रहे हैं. इसके साथ अन्य बहुत सारे नये खिलाड़ियों ने भी निशानेबाजी के इस विधा से जुड़ कर इस खेल के अभ्यास एवं प्रशिक्षण के लिए संघ से संपर्क किया है. जल्द ही नियमित अभ्यास एवं प्रशिक्षण शिविर का आयोजन शुरू होगा. सचिव त्रिदिव सिंह ने कहा कि अब संघ दिसंबर में होने वाले बिग-बोर गेम्स के लिए तैयारी में लग चुकी है. टीम चयन प्रक्रिया शुरू है. हमारे कुछ शूटर बिग-बोर के गेम में अच्छा प्रदर्शन कर मेडल ला सकते हैं. इस वर्ष के बेहतर प्रदर्शन के लिए राइफल संघ उपाध्यक्ष दिवाकर सिंह के अलावा वरिष्ठ सदस्यों ओम प्रकाश खेमका, गोपाल शंकर शाक्त, कुमार अनिर्वाण चौधरी, राजेश्वर मिश्रा, अर्जुन चौधरी, मनोहर लाल बागड़िया, सूरज गुप्ता, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ रंजेश कुमार, डॉ अभिषेक कुणाल, डॉ जयंत आशीष, डॉ विजय शंकर, कोषाध्यक्ष अमन कुमार सिंह, संयुक्त सचिव सुदर्शन कुमार, चंदन कुमार, आर्मर एनके सिंह, सदस्य अनिल सर्राफ, प्रदीप सर्राफ, शंभु प्रसाद टेकरीवाल, दौलत टेकरीवाल, मनीष खेमका, कुणाल आनंद, नितेश कुमार सिंह, प्रमोद कुमार सहित अन्य सभी सदस्यों ने अध्यक्ष सह पुलिस अधीक्षक हिमांशु कुमार का खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाने के लिए आभार व्यक्त किया. साथ ही सभी लोगों ने खिलाड़ियों को भी शुभकामना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
