बाढ़ से सुरक्षा को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क, सभी तटबंध सुरक्षित : डीएम

जिले में संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं.

By Dipankar Shriwastaw | July 16, 2025 6:27 PM

नवहट्टा. जिले में संभावित बाढ़ के खतरे को लेकर प्रशासन ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में जिलाधिकारी दीपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने संयुक्त रूप से पूर्वी कोसी तटबंध, सुपौल अंतर्गत समाहित किलोमीटर 72 से 84 तक का व्यापक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने तटबंधों की मजबूती, मरम्मत कार्यों की गुणवत्ता एवं संभावित जल दबाव से सुरक्षा की मौजूदा स्थिति की बारीकी से जायजा लिया. निरीक्षण स्थल पर मौजूद कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण विभाग ने अधिकारियों को आश्वस्त किया कि निरीक्षण क्षेत्र के अलावा जिले के अन्य सभी तटबंध पूरी तरह सुरक्षित हैं और जहां-जहां आवश्यकता थी, वहां मरम्मत एवं संधारण कार्य समय पर एवं तकनीकी मानकों के अनुरूप पूरा कर लिया गया है. जिलाधिकारी ने तटबंधों की सतत निगरानी रखने, तैनात कर्मियों को चौकस रहने एवं किसी भी आकस्मिक परिस्थिति में त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि प्रशासन हर स्तर पर सतर्क है और किसी भी आपात स्थिति से निबटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने भी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि बाढ़ के दौरान जनसुरक्षा, कानून व्यवस्था एवं आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये. उन्होंने स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस के आपसी समन्वय को मजबूत करने पर बल दिया. निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता संजीव कुमार चौधरी, संबंधित तकनीकी पदाधिकारी, बाढ़ नियंत्रण विभाग के अभियंता, थानाध्यक्ष ज्ञानरंजन कुमार सहित कई अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद थे.

डीएम व एसपी ने लिया पूर्वी कोसी तटबंध का जायजा

महिषी. बुधवार को दोपहर बाद डीएम दीपेश कुमार व एसपी हिमांशु ने नवहट्टा के रास्ते पूर्वी कोसी तटबंध के 89 किलोमीटर सरौनी से राजनपुर 103 किलोमीटर तक तटबंध व स्पर का जायजा लिया. गेमरहो कैंप के समीप साथ चल रहे जल संसाधन विभाग के चंद्रायन डिवीजन के कार्यपालक अभियंता आलोक कुमार से तटबंध व स्पर के बचाव के लिए की गयी तैयारियों की विस्तृत जानकारी लेते हर परिस्थिति में बचाव के लिए तैयार रहने की बात कही. कार्यपालक अभियंता ने जानकारी देते बताया कि सभी स्पर पर श्रमिक तैनात हैं व 80 हजार बोरियों में बालू भरकर रखा गया है. मौके पर सहायक अभियंता प्रवेश कुमार, जेई मणिकांत सहित अन्य मौजूद थे. इस बीच प्रखंड कार्यालय पहुंच बीडीओ सुशील कुमार से भी मतदाता पुनरीक्षण कार्य की प्रगति का हाल चाल लेते कार्य में तेजी लाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है