अभाविप ने की वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा की सफाई
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह कार्यक्रम के तहत मंगलवार को वीर कुंवर सिंह चौक स्थित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा एवं स्थल को साफ किया गया.
राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह के तहत कार्यक्रम का हुआ आयोजन सहरसा. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस सप्ताह कार्यक्रम के तहत मंगलवार को वीर कुंवर सिंह चौक स्थित वीर कुंवर सिंह की प्रतिमा एवं स्थल को साफ किया गया. विभाग सह संयोजक ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करती है. स्वच्छता, शिक्षा, स्वास्थ्य शिविर, प्राकृतिक आपदा, पर्यावरण सहित विभिन्न विषयों पर गहरा चिंतन करती है. उसके प्रति कार्यकर्ता समर्पण भाव से कार्य करते हैं. नगर मंत्री रोशन कामत ने कहा कि राष्ट्रीय युवा सप्ताह दिवस पर शहर के विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमा एवं प्रतिमा स्थल का सफाई कार्यक्रम किया जा रहा है. महापुरुषों की प्रतिमा की निरंतर साफ-सफाई कार्य अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा होता रहेगा. प्रदेश अधिकारी सदस्य सोनू मिश्रा ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राष्ट्र पुनर्निर्माण के साथ समाज के निचले स्तर तक लोगों के लिए कार्य करती है. शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार जैसे विषयों पर विद्यार्थी परिषद मुखर होकर विरोध करती है एवं सरकार का ध्यान केंद्रित करती है. मौके पर नगर के सभी कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
