पिकअप व ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत

पिकअप व ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में एक युवक की मौत

By Prabhat Khabar | May 14, 2024 9:20 PM

घर में इकलौते चिराग की मौत से परिजनों में मचा कोहराम सोनवर्षाराज. खगड़िया जिले के बेलदौर थाना के बेला गांव के समीप मंगलवार की अहले सुबह पिकअप व ट्रक के आमने-सामने की टक्कर में पिकअप सवार नगर पंचायत के सोहा गांव निवासी 25 वर्षीय एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. युवक की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. जानकारी अनुसार सोहा गांव निवासी मनोज कुमार सिंह उर्फ मिंटू सिंह का 25 वर्षीय पुत्र सुधांशू कुमार गांव के ही राकेश मोहन सिंह के 26 वर्षीय पुत्र स्वतंत्र मोहन उर्फ कुकू के साथ पिकअप गाड़ी बीआर 19 जीए 7583 से किसी कार्य से खगड़िया जाने निकला था. इस दौरान मंगलवार की अहले सुबह बेलदौर थाना क्षेत्र के बेला गांव के समीप सामने से आ रही ट्रक बीआर 21 जीए 2153 से आमने-सामने की टक्कर हो गयी. जिससे घटनास्थल पर ही सुधांशु की मौत हो गयी. जबकि स्वतंत्र मोहन उर्फ कुकू गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना बाद घायल कुकू को खगड़िया अस्पताल में प्राथमिक उपचार बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया. सुधांशु की मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक सुधांशु का शव पोस्टमार्टम बाद मंगलवार दोपहर गांव पहुंचते ही ग्रामीणों की भीड़ जुटने लगी. घर के इकलौते चिराग के मौत से परिजन सहित ग्रामीण गमगीन थे. …………………………………………….. अनियंत्रित ट्रक बिजली की खंभे से टकराई, बडा हादसा होने से बचा बनमा ईटहरी . थाना क्षेत्र के कुसमी चौक पर सोमवार को एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गयी. जब एक सीमेंट लदे अनियंत्रित ट्रक नंबर बी आर 01 जीएच 6971 है. 11 हजार हाई वोल्टेज के बिजली के खंभे में जा टकरायी. बिजली के खंभे में टक्कर से ट्रक की गति धीमी हो गयी. जिस कारण ज्यादा नुकसान नहीं हुआ. बिजली के खंभे में टक्कर लगने से कुछ दूरी पर ट्रांसफार्मर में जोड़ से आवाज हुआ. जिससे पूरा अफरा-तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया. लोगों ने कहा कि संयोग से सड़क पर भीड़ नहीं था नहीं तो बहुत बड़ा हादसा होने से कोई नहीं रोक सकता था. हालांकि इस दौरान किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. लेकिन बिजली का खंभा उखड़ जाने से इलाके में कई घंटों तक विद्युत आपूर्ति प्रभावित हो गयी. जिसके बाद लोगों द्वारा बिजली विभाग के जेई नंदकिशोर कुमार को इसकी सूचना दी. जो अपने दल बल ले साथ आये और बिजली के खंभे को ठीक करने में जुट गए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version