एक पेड़ मां के नाम के तहत विद्यालय में किया पौधरोपण

एक पेड़ मां के नाम के तहत विद्यालय में किया पौधरोपण

By Dipankar Shriwastaw | August 7, 2025 6:22 PM

बच्चों के बीच वितरित किया गया पौधा कहरा. एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत गुरुवार को वन विभाग द्वारा शांति मिशन एकेडमी बरियाही में दो सौ पौधे का विद्यालय परिसर में पौधरोपण के साथ-साथ विद्यालय के बच्चों को भी पौधरोपण के लिए विभिन्न फलदार और औषधीय पौधे का वितरण किया. इस मौके पर विद्यालय के निदेशक ललित कुमार वर्मा ने बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ों का महत्व बताते अन्य लोगों को भी पौधरोपण के लिए जागरूक कराने की बात कही. जिससे हम और हमारी आने वाली पीढ़ियों के लोगों को स्वच्छ और सुंदर पर्यावरण मिलता रहे. इस मौके पर विद्यालय प्रधानाध्यापक राजेश रंजन, वन विभाग के अधिकारी फ़ैज़ अनवर, धीरज कुमार, मुख्य सहायक अजय झा सहित अन्य शिक्षक एवं कर्मी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है