बस व ट्रक की टक्कर में घायल व्यक्ति की माैत

बस व ट्रक की टक्कर में घायल व्यक्ति की माैत

By Dipankar Shriwastaw | April 11, 2025 7:14 PM

सोनवर्षाराज. बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगरा एनएच 107 पर बीते बुधवार को सड़क हादसे के शिकार मैना गांव निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी. घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को शुक्रवार की सुबह हुई. मिली जानकारी के अनुसार पड़रिया पंचायत के मैना वार्ड 3 निवासी उमेश मुखिया का पुत्र अनिल मुखिया बीते बुधवार को मछली मारने को लेकर बस पर सवार होकर उसराहा जाने निकला था. इस दौरान बेलदौर थाना क्षेत्र के पीरनगरा एनएच 107 पर बीते बुधवार को हुए बस व ट्रक की हुई आमने-सामने के टक्कर में गंभीर रूप से घायल हो गया. जहां इलाज के दौरान अनिल की मौत हो गयी. इधर देर शाम तक अनिल के घर नहीं लौटने पर परिजन खोजबीन में जुट गये. इस दौरान शुक्रवार को सुबह परिजनों को सड़क हादसे में अनिल के मौत हो जाने की जानकारी मिली. जिसके बाद परिजन सदर अस्पताल खगड़िया पहुंचे व अनिल के शव की पहचान की. घटना की जानकारी के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. मृतक की पत्नी आरती देवी व माता यशोदा देवी सहित परिजनो का रो-रो कर बुरा हाल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है