नेशनल इलेवन 11 क्रिकेट चैंपियनशिप को लेकर कमेटी का हुआ गठन

नेशनल इलेवन 11 क्रिकेट चैंपियनशिप को लेकर कमेटी का हुआ गठन

By Dipankar Shriwastaw | April 25, 2025 6:02 PM

सदस्यों को दी गयी जिम्मेदारी सहरसा . जिले में आयोजित राष्ट्रीय इलेवन 11 क्रिकेट अंडर- 17 बालक चैंपियनशिप को लेकर शुक्रवार को बैठक आयोजित की गयी. बैठक बिहार इलेवन 11 क्रिकेट एसोसिएशन सचिव प्रमोद कुमार झा व कोषाध्यक्ष संतोष कुमार की उपस्थिति में सुभाष चंद्र झा की अध्यक्षता एवं शारीरिक शिक्षक दुर्गानंद झा के संचालन में की गयी. आगामी चार मई से आठ मई तक स्टेडियम व पटेल मैदान में आयोजित चैंपियनशिप के लिए रजिस्ट्रेशन, आवासन, भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी शंकर पंडित, विजय झा, दुर्गानंद झा, महेश कुमार, किशोर झा, बदरे आलम, विकास भारती, ब्रजेश, बलवीर को दी गयी. पटेल मैदान ग्राउंड की जिम्मेदारी जितेंद्र कुमार, राजकिशोर गुप्ता, अमित कुमार, विकास कुमार, तुषार, इंद्र मोहन झा, मनीष खां को दी गयी. स्टेडियम ग्राउंड की जिम्मेदारी दुर्गानंद झा, शशि भूषण, मृत्युंजय कुमार, अनिल कुमार, प्रकाश रंजन सिंह, उदय को दी गयी. स्वागत एवं मंच संचालन की जिम्मेदारी शशिभूषण, आनंद झा, संतोष कुमार झा, मनोरंजन सिंह, मुकुंद माधव, हरेंद्र सिंह, खुर्शीद अंसारी को दी गयी. मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी मृत्युंजय कुमार, आनंद झा, तुषार कात्यायन, राजकिशोर गुप्ता को दी गयी. वाद विवाद समिति की जिम्मेदारी शशि भूषण, मनीष खा, मनोरंजन कुमार सिंह, हरेंद्र नारायण सिंह को दी गयी. सलाहकार, विशेष समिति में चंदन कुमार मिश्र, डॉ रमण झा, सुभाष कुमार झा, संतोष कुमार झा, अमित कन्हैया, विकास मिश्र, शशि भूषण, मनोरंजन कुमार सिंह को शामिल किया गया. संरक्षक विधायक डॉ आलोक रंजन, नगर निगम महापौर बैन प्रिया, डॉ शैलेंद्र कुमार होंगे. निगरानी देख रेख समिति में विकास मिश्र, अभिषेक सोनू, हरेराम शर्मा, चंद्रभाल शूल पानी को जिम्मेदारी दी गयी. वहीं अन्य सदस्यों को अथिति एवं अन्य बाहर से आये मेहमान, तत्काल कार्य को देख रेख व सहयोग की जिम्मेदारी दी गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है