महाकाल बाबा जालंधर नाथ धाम में भजन संध्या का हुआ रंगारंग कार्यक्रम
भजन संध्या का हुआ रंगारंग कार्यक्रम
108 भोग के साथ किया गया भव्य श्रृंगार सहरसा. स्वयंभू अंकुरित महाकाल बाबा जालंधर नाथ धाम में श्रावण समापन समारोह बाबा के भव्य महाकाल श्रृंगार, 108 भोग व भजन संध्या के रंगारंग कार्यक्रमों के साथ धूमधाम से मनाया गया. जिले के सौरबाजार प्रखंड के तिलावे नदी के पावन तट पर रामपुर गांव स्थित महाकाल बाबा जालंधर नाथ धाम में शैलेश कुमार झा की अध्यक्षता व पुजारी गौरीशंकर ठाकुर, रामशरण ठाकुर के संचालन में श्रावण समापन समारोह संपन्न किया गया. महाकाल बाबा जालंधर नाथ के भव्य श्रृंगार पूजन, 108 भोग के साथ भजन संध्या का रंगारंग कार्यक्रम दीक्षा झा, कन्हैया सिंह कन्हैया व ब्रजेश बिहारी द्वारा प्रस्तुत किया गया. जिसमें सभी श्रद्धालु झूम उठे. बाबा जालंधर नाथ सेवा समिति के शैलेश कुमार झा ने कहा कि बाबा जालंधर नाथ का शिवलिंग स्वयंभू अंकुरित है. जो आसपास के सैकड़ों गांव में रह रहे शिवभक्तों की आस्था का प्रतीक है. यहां हजारों डाक कांवरिया, पांव पैदल बम, बाइक सवार बम मुंगेर छर्रा पट्टी व अगुवानी से जल लेकर श्रावण के पवित्र महीने में बाबा को जलार्पण करते हैं. प्रत्येक वर्ष सेवा समिति द्वारा श्रावण महोत्सव बाबा दरबार में आयोजित की जाती है. जिसका समापन भक्तों के सहयोग से श्रावण पूर्णिमा को भव्यता पूर्वक बाबा दरबार में किया जाता है. श्रृंगार पूजा को सफल बनाने में नंदू दास, रंजय ठाकुर, श्यामल ठाकुर, अमित कुमार रमण, अंशु झा, मनाय मिश्र, पंडित कैलाश मिश्रा, राम गुलाम तांती, संजीव कुमार झा, भजन साह, सुरज कुमार झा, नटबर कुमार, छोटी कुमारी, स्वेता कुमारी, सत्यम ठाकुर, राजा कुमार, कन्हैया मिश्रा सहित अन्य लोगो ने सहयोग किया. थ
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
