कार और बाइक की सीधी भिड़ंत युवक जख्मी
कार और बाइक की सीधी भिड़ंत युवक जख्मी
सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के पुलिस अधीक्षक कार्यालय चौक के पास शनिवार को कार और बाइक की सीधी भिड़ंत में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया, बताया जाता है कि टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक सवार हवा में उछलकर सीधे कार के शीशे पर जा गिरा. टक्कर की ताकत से कार का अगला शीशा पूरी तरह चकनाचूर हो गया. जबकि बाइक का अगला चक्का और हैंडल टूटकर अलग हो गया. घटना के बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया. व्यस्त चौक होने की वजह से कुछ देर के लिए यातायात बाधित हो गया और सड़क पर जाम की स्थिति बन गयी. लोगों ने जख्मी बाइक सवार को अस्पताल में भर्ती कराया. लोगों ने बताया कि कार और बाइक दोनों तेज रफ्तार में थे. अचानक आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार को संभलने का मौका नहीं मिला और वह सीधे कार से टकरा गया. सूचना मिलते ही सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त कार व बाइक को अपने कब्जे में लेकर थाने ले आयी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
