बिहार : सहरसा में पूर्व LJP नेता काे मारी गोली

सहरसा: बिहार के सहरसा में पूर्व लोजपा नेता अनिल गिरी को बीती रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. अनिल गिरी को घायल अवस्था में इलाज के लिए यहां के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 10, 2016 11:23 AM

सहरसा: बिहार के सहरसा में पूर्व लोजपा नेता अनिल गिरी को बीती रात अज्ञात अपराधियों ने गोली मारकर घायल कर दिया. अनिल गिरी को घायल अवस्था में इलाज के लिए यहां के एक निजी अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है.

हमारेसहरसाप्रतिनिधिके मुताबिक अनिल गिरी को अज्ञातअपराधियों ने गांधी पथ (अशोक टाकीज) स्थित सहारा ऑफिस के सामने रात्रि 8:42 केकरीबदो गोली मार कर घायलकरदिया. उनको इलाज के लिए निजी क्लीनिक मेंभरती कराया गया है. घटना की सुचना मिलते ही एसपी अश्वनी कुमार, एसडीपीओ सुबोध विश्वास, सदर थाना अध्यक्ष संजय सिंह घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गये.

एसडीपीओ सुबोध विश्वास ने कहा की जल्द ही अपराधी पुलिस के गिरफ्त में होंगे. उन्होंने कहा कि गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. आपको बता दें की घायल अनिल गिरी सहरसा जेल में बंद पप्पु देव के करीबियों में एक ये भी है.