बिहार : सहरसा में दबंगों ने 6 महादलितों को पीटा, 3 की हालत गंभीर

सहरसा:बिहार के सहरसाके बैद्यनाथपुर में आज दबंगोंने छह महादलितोंके जमकर मारपीट की. मारपीट की इस घटना में तीन महादलितों के गंभीर रूप से घायलहोने की सूचना है. घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.... जानकारी के मुताबिक शव जलाने को लेकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2016 3:06 PM

सहरसा:बिहार के सहरसाके बैद्यनाथपुर में आज दबंगोंने छह महादलितोंके जमकर मारपीट की. मारपीट की इस घटना में तीन महादलितों के गंभीर रूप से घायलहोने की सूचना है. घायलों को ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गयी है.

जानकारी के मुताबिक शव जलाने को लेकर हुए विवादकेबाद दबंगों नेमहादलितोंकेसाथ मारपीट की. इस दौरान तीन लोग गंभीर रूप से घायलहो गये.घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव की स्थिति है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.