बिहार : सहरसा में डॉक्टर से मांगी एक करोड़ की रगंदारी

सहरसा : बिहारके सहरसा में एक डॉक्टर से आज बेखौफ अपराधियों नेएककरोड़रुपये की रंगदारीमांगी है. अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर डॉक्टर इंद्रदेव सिंह को जान से मारनेकी भी धमकी दी है. फिलहाल पुलिसने इसमामलेमें प्राथमिकीदर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गयी है. हमारे प्रतिनिधि के मुताबिक अपराधियों ने डॉक्टर आइडी सिंहको आज […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 8, 2016 3:33 PM

सहरसा : बिहारके सहरसा में एक डॉक्टर से आज बेखौफ अपराधियों नेएककरोड़रुपये की रंगदारीमांगी है. अपराधियों ने रंगदारी नहीं देने पर डॉक्टर इंद्रदेव सिंह को जान से मारनेकी भी धमकी दी है. फिलहाल पुलिसने इसमामलेमें प्राथमिकीदर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गयी है.

हमारे प्रतिनिधि के मुताबिक अपराधियों ने डॉक्टर आइडी सिंहको आज सुबहकरीबसाढ़े सात बजे मोबाइल पर फाेनकर उनसे एक करोड़रुपये रंगदारी की मांग की है. ऐसा नहीं किये जाने पर डॉक्टर को जान से मारने की भी धमकी मिली है. सदर थानाअध्यक्ष संजयकुमार सिंहनेबताया कि इसमामलेमेंडॉक्टर की ओर की गयीशिकायतके बादकेस दर्ज कर लिया गया है.फिलहाल पुलिस मामले कीछानबीनमें जुट गयी है.

Next Article

Exit mobile version