महिला कोच में सफर करते 6 पुरुष यात्री गिरफ्तार
महिला कोच में सफर करते 6 पुरुष यात्री गिरफ्तार
सहरसा. महिला कोच में सफर करते हुए 6 पुरुष यात्री को आरपीएफ की टीम ने मंगलवार को गिरफ्तार किया है. दरअसल समस्तीपुर मंडल के निर्देश पर दीपावली और छठ पर्व के मद्देनजर सहरसा-मानसी ,सहरसा-पूर्णिया और सहरसा-सुपौल रेलखंड पर रेल पुलिस बल द्वारा विशेष सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है. आरपीएफ इंस्पेक्टर धनंजय कुमार यादव के नेतृत्व में चलाये जा रहे इस सघन जांच अभियान के लिए विशेष टीम गठित की गयी है. मंगलवार को सहरसा-मानसी रेलखंड पर विभिन्न ट्रेनों में स्पेशल अभियान चलाया गया. इसके अलावा रेल पुलिस बल द्वारा विभिन्न प्लेटफॉर्म सहित सर्कुलेटिंग एरिया में सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है और रेलवे एक्ट की सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. इस क्रम में महिला कोच में सफर करते हुए 6 पुरुष यात्री को गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ अधिकारी के अनुसार यह अभियान अभी लगातार जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
