रामधुनी महायज्ञ को ले 501 कन्याओं ने निकाली कलश शोभायात्रा
रामधुनी महायज्ञ को लेकर गाजे-बाजे के साथ 501 किशोरी कन्याओं द्वारा पीला वस्त्र धारण कर कलश शोभायात्रा निकाली गयी.
मकदमपुर गांव में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन बनमा ईटहरी. प्रखंड के मकदमपुर गांव में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ एवं 24 घंटे का रामधुनी महायज्ञ को लेकर गाजे-बाजे के साथ 501 किशोरी कन्याओं द्वारा पीला वस्त्र धारण कर कलश शोभायात्रा निकाली गयी. कलश शोभा यात्रा की अगुवाई जजमान बने देवनारायण दास द्वारा की गयी. कार्यक्रम के सफल संचालन को लेकर ग्रामीण समेत युवाओं की टोली राधे-राधे कहते हुए आगे बढ़ रही थी. आगे से प्रशासन की भी गाड़ी तैनात दिखी. वहीं ईटहरी मुखिया प्रतिनिधि पवन यादव, पूर्व प्रमुख रमेशचंद्र यादव, पपीन कुमार भी आगे-आगे चल रहे थे. शोभायात्रा गांव से निकल कर तेलियाहाट बाजार होते हुए हंसारी घाट पर पहुंच पंडित द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भर कर बनमा चौक होते हुए कलोतवा ईटहरी होते वापस यज्ञ स्थल पर पहुंचा. कलश यात्रा के दौरान पूरा माहौल भक्तिमय हो गया. इस संबंध में देवनारायण दास ने बताया कि 16 जनवरी से 22 जनवरी तक श्रीमद् भागवत कथा सुबह के 8:00 से लेकर दोपहर तक आयोजित की जायेगी. कोसी क्षेत्र के प्रख्यात कथावाचक मिथिलेश दास के द्वारा कथा कही जायेगी. यज्ञ स्थल पर भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है. वहीं स्थानीय मंडलियों के साथ-साथ बाहर की मंडलियों द्वारा रामधुनी का भी आयोजन 23 जनवरी को होगा. मौके पर शंभु पंडित, जोगिंदर पंडित, सुरेंद्र पंडित, विष्णुदेव यादव, अरुण यादव, पप्पू कुमार, नाथो यादव, विकास पंडित, बद्री यादव व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
