ऑपरेशन मुस्कान के तहत वास्तविक स्वामियों को लौटाया गया 42 मोबाइल फोन

ऑपरेशन मुस्कान के तहत वास्तविक स्वामियों को लौटाया गया 42 मोबाइल फोन

By Dipankar Shriwastaw | June 21, 2025 7:33 PM

अब तक चोरी या गुम हो चुके मोबाइल में कुल 194 वास्तविक स्वामियों को मिला उनका मोबाइल फोन सहरसा .मोबाइल फोन की चोरी या गुम हो जाना लोगों की जीवन में एक बड़ी समस्या बन चुकी है. ऐसे में किसी का खोया हुआ मोबाइल उसे वापस मिल जाय तो यह किसी सौगात से कम नहीं होता. सहरसा पुलिस ने इसी सोच को आगे बढ़ाते पुलिस मुख्यालय पटना के निर्देश पर ऑपरेशन मुस्कान अभियान की शुरुआत की. जो अब जिले में मुस्कान की मिसाल बन चुका है. इसके तहत शनिवार को 42 मोबाइल फोन उनके वास्तविक स्वामियों को लौटाया गया. जिनकी अनुमानित कुल कीमत लगभग छह लाख बताया गया. यह वितरण पुलिस केंद्र में एक विशेष कार्यक्रम के दौरान किया गया. जिसमें कोशी रेंज के पुलिस उप-महानिरीक्षक मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने सम्मिलित होकर मोबाइल धारकों को उनका फोन सौंपा. इस विशेष अभियान के तहत जिले के सभी थानों एवं ओपी क्षेत्रों में गुम या चोरी हुए मोबाइल फोनों को तकनीकी जांच एवं साइबर सेल की मदद से ट्रैक कर बरामद किया जा रहा है. उसके बाद उन्हें उनके वास्तविक मोबाइल धारकों को विधिवत रूप से सौंपा जा रहा है. इस पहल ने लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास को मजबूत किया है एवं अपराध के विरुद्ध एक सकारात्मक वातावरण तैयार किया है. फेज दर फेज ऑपरेशन मुस्कान की सफलता फेज एक की शुरुआत पिछले वर्ष 16 अगस्त को हुई थी. इस चरण में कुल 70 मोबाइल बरामद कर उनके असली मालिकों को सुपुर्द किया गया. जिनकी कुल अनुमानित कीमत लगभग दस लाख थी. फेज दो का आयोजन दो नवंबर को हुआ. जिसमें 42 मोबाइल फोन बरामद किया गया. इनकी कुल अनुमानित कीमत छह लाख आंकी गयी. फेज तीन 27 फरवरी को संपन्न हुआ. जिसमें 40 मोबाइल फोन उनके वास्तविक धारकों को लौटाया गया. इस चरण में मोबाइलों की कुल कीमत करीब पांच लाख रुपया था. अब तक चारों चरणों को मिलाकर कुल 194 मोबाइल फोन लोगों को लौटाया जा चुका हैं. जिनकी कुल अनुमानित कीमत करीब 28 लाख है. ऑपरेशन मुस्कान ने आम जनता एवं पुलिस के बीच विश्वास की नई डोर बांधी है. तकनीकी सहयोग, त्वरित कार्रवाई एवं संवेदनशीलता की मिसाल बनी है. कोशी क्षेत्र के डीआईजी मनोज कुमार ने पुलिस टीम की सराहना करते कहा कि समाज के प्रत्येक नागरिक की सहायता करना ही पुलिस का असली धर्म है. सहरसा पुलिस इस मिशन को बखूबी निभा रही है. साइबर सेल सराहनीय काम कर रही है. पुलिस अधीक्षक हिमांशु ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम लोगों को सिर्फ सुरक्षा ही नहीं बल्कि उनका खोया आत्मविश्वास व सुकून भी लौटाएं. ऑपरेशन मुस्कान इसी दिशा में हमारी एक पहल है. मौके पर साइबर डीएसपी अजित कुमार व पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है