धान व्यापारी से मारपीट कर 40 हजार रुपया लूटे
धान व्यापारी से मारपीट कर 40 हजार रुपया लूटे
सहरसा . सिमरी बख्तियारपुर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक धान व्यापारी से मारपीट कर 40 हजार रुपया लूटने का मामला सामने आया है. जिसमें धान व्यापारी बुरी तरह से जख्मी हो गया है. जख्मी धान व्यापारी को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. घटना को लेकर जख्मी व्यापारी भटपुरा वार्ड नंबर 5 निवासी अमित कुमार ने बताया कि वह सिमरी बख्तियारपुर बाजार में धान बेचकर अपने घर लौट रहा था. उसके पास धान बिक्री से मिला 40 हजार रुपया नकद था. जैसे ही वह गांव के समीप पहुंचा तभी पहले से घात लगाए बैठे तीन युवक ध्रुव कुमार, प्रीतम कुमार और उत्तम कुमार ने उसे रोककर पहले गाली-गलौज किया और फिर लाठी-डंडे से मारपीट शुरू कर दिया. मारपीट के दौरान तीनों ने पास में रखे 40 हजार रुपये छीन लिया और फरार हो गया. अमित कुमार ने बताया कि करीब छह महीने पूर्व उसके खेत से दो मोटर की चोरी हो गई थी. जिनमें से एक मोटर प्रीतम के खेत से बरामद हुआ था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद चल रहा था. जख्मी ने आशंका जताई है कि उसी विवाद के कारण योजनाबद्ध तरीके से मारपीट करते लूट की घटना को अंजाम दिया गया है. ………………………………………………………………….. मारपीट कर मोबाइल छीन लेने का आरोप सहरसा सदर थाना क्षेत्र के कहरा वार्ड नंबर 6/41 निवासी मनोहर बढ़ई के पुत्र महापुरुष कुमार ने मारपीट कर मोबाइल छीन लेने को लेकर सदर थाना में आवेदन दिया है. आवेदन में पीड़ित ने बताया कि फिलहाल वह अपने ननिहाल में था. वहां से अपने मामा श्रवण कुमार को दिखाने मीर टोला स्थित गंगा हॉस्पिटल गया था. जहां अपनी बाइक हॉस्पिटल के पार्किंग में लगाकर डॉक्टर से दिखाने गया था. डॉक्टर के नहीं रहने पर वह अपने मामा को घर भेजकर अपनी बाइक लेने पार्किंग में गया. जहां पार्किंग से बाइक निकालने के दौरान पांच से छह लड़कों ने घेर लिया और अपने साथ जाने के लिए कहने लगा. मना करने पर सभी ने उसके साथ मारपीट की और उसे उठाकर एक अनजान जगह ले गया. जहां गांव के ही संतोष सादा का पुत्र इंद्रजीत कुमार व बादल कुमार, मो रुस्तम का पुत्र मो परवेज, छट्टू सादा का पुत्र संतोष सादा सहित अन्य व्यक्ति थे. सभी ने मिलकर उसका मोबाइल छीन लिया और जान से मारने की धमकी दे रहा था. वहीं संतोष सादा जेब में रखा 11 हजार रुपया निकाल लिया और मो परवेज अपने कड़ा से सिर पर मारने लगा. जिससे सिर पर जख्म का निशान बन गया. हो हल्ला करने पर आसपास के लोगों को आता देख सभी वहां से भाग खड़े हुए. उसके बाद पीड़ित ने दूसरे के मोबाइल से घटना की सूचना अपने पिता को दी. जिसके बाद उसके पिता ने इलाज के लिए उसे सदर अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित ने घटना का कारण सदर थाना में दर्ज मामले का मुद्दालय होना बताया. जिसमें न्यायालय से उसे जमानत भी मिल चुकी है. जेल से बाहर आने के बाद उक्त नामित लोगों के द्वारा पीड़ित और उसके परिवार को लगातार जान से मारने की धमकी दी जा रही थी. जिसके कारण पीड़ित अपने परिवार के साथ अपने घर कहरा को छोड़कर अपने ननिहाल में रह रहे थे. दिए गए आवेदन के आधार पर सदर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
