300 महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई जांच
300 महिलाओं के स्वास्थ्य की हुई जांच
एक दिवसीय विशेष शिविर का किया गया आयोजन बनमा ईटहरी .शनिवार को स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान अंतर्गत एक दिवसीय विशेष शिविर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनमा ईटहरी में आयोजित किया गया. अभियान का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी गुलशन कुमार झा, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रमेशचंद्र यादव व प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ संतोष कुमार संत ने फीता काटकर किया गया. शिविर में 300 महिलाओं के स्वास्थ्य की जांच की गयी एवं निशुल्क दवाइयां प्रदान की गयी. मौके पर जिला मुख्यालय से आये चिकित्सक दल में कैंसर विशेषज्ञ डॉ प्रगति मिश्रा, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मोनिका सिंह, शिशु रोग दुर्योधन गिरी, जेनरल फिजिशियन डॉ ऋतिक शर्मा, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ मयंक सक्सेना मौजूद रहे. शिविर को सफल संचालन में प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक मोहम्मद महबूब आलम, बीसीएम विनोद कुमार, बीएमएंडई दिनकर कुमार, प्रखंड लेखा प्रबंधक कुणाल कुमार सिंह व सभी डेटा ऑपरेटर, जीएनएम नूतन कुमारी, प्रीति कुमारी, नमन कुमारी, प्रिय भारती, एएनएम आशा फेसिलेटर व आशा कार्यकर्ता तथा अन्य स्वास्थ कर्मी हाशिम आलम, श्याम कुमार, धर्मेंद्र कुमार, तसनीम शम्स आलम, विपिन वर्मा, मोनू कुमार यादव, मन्नू कुमार, सुरेंद्र मलिक, भूषण कुमार मनीष तथा अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
