15 दिन में 29,216 बेटिकट यात्री पकड़ाये, 1.985 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूला

15 दिन में 29,216 बेटिकट यात्री पकड़ाये,

By Dipankar Shriwastaw | April 17, 2025 6:26 PM

सहरसा. पूर्व मध्य रेल के प्रधान मुख्य वाणिज्य प्रबंधक इंदु रानी दूबे के दिशा निर्देशन में तथा मंडल रेल प्रबंधक, समस्तीपुर विनय श्रीवास्तव समस्तीपुर के निर्देश पर मंडल वाणिज्य विभाग द्वारा एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक एक विशेष सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया. इस अभियान के दौरान कुल 29,216 बेटिकट यात्रियों को पकड़ा गया. जिनसे 1.985 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया. अभियान के अंतर्गत समस्तीपुर मंडल द्वारा 4 बस रेड तथा 22 फोर्ट्रेस चेक आयोजित किया गया. यह जांच सहरसा-पूर्णिया रेलखंड सहित जयनगर, दरभंगा, समस्तीपुर, रक्सौल, सीतामढ़ी आदि प्रमुख स्टेशनों पर की गयी. यह अभियान वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनन्या स्मृति की देखरेख में टिकट जांच स्टाॅफ एवं आरपीएफ की संयुक्त टीमों द्वारा सफलतापूर्वक संचालित किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है