आगर घाट की बंदोबस्ती के लिए 15 को तिथि निर्धारित

आगर घाट की बंदोबस्ती के लिए 15 को तिथि निर्धारित

By Dipankar Shriwastaw | October 6, 2025 5:38 PM

सहरसा. जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड के तहत आगर घाट की बंदोबस्ती के लिए 15 अक्तूबर की तिथि निर्धारित की गयी है. इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी सिमरी बख्तियारपुर ने बताया कि सैरात बंदोबस्ती में नियमानुसार नाव यातायात समिति, स्वावलंबी नाव यातायात की सहकारी समिति को प्राथमिकता दी जायेगी. समिति के द्वारा इंकार करने पर खुली डाक से उच्चतम डाक वक्ता के साथ बंदोबस्त की जायेगी. पत्र के अनुसार सैरात कठडूमर घाट अक्तूबर सीरीज के लिए 58926 वित्तीय वर्ष 2025-26 के लिए सुरक्षित जमा राशि लगेगी. समिति को डाक में भाग लेने के लिए 10 प्रतिशत प्रतिभूति राशि 5893 लगेगा. आगर घाट खरा के लिए 60214 रुपया सुरक्षित जमा राशि व समिति को डाक में भाग लेने के लिए 10 प्रतिशत प्रतिभूति राशि 6021 रुपया लगेगा. दोनों घाटों की डाक की निर्धारित तिथि 15 अक्तूबर को दोपहर 12 बजे प्रखंड विकास पदाधिकारी के कार्यालय प्रकोष्ठ में की जायेगी. डाक में भाग लेने वाले लोगों को नजारत में सुरक्षित जमा राशि का 10 प्रतिशत राशि जमा करना आवश्यक होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है