689 परीक्षार्थियों ने नहीं दी चौथे दिन की मैट्रिक परीक्षा

सहरसा : जिला प्रशासन की सख्त निगरानी में माध्यमिक परीक्षा जिला मुख्यालय के 18 एवं सिमरी बख्तियारपुर के तीन केंद्रों पर कदाचारमुक्त शांतिपूर्ण माहौल में चौथे दिन गुरुवार को संपन्न हुआ. प्रथम पाली एवं दूसरी पाली में अंग्रेजी सामान्य विषय की परीक्षा ली गयी. जिला प्रशासन की टीम दिन भर केंद्रों का जायजा लेती रही. […]

By Prabhat Khabar Print Desk | February 21, 2020 5:55 AM

सहरसा : जिला प्रशासन की सख्त निगरानी में माध्यमिक परीक्षा जिला मुख्यालय के 18 एवं सिमरी बख्तियारपुर के तीन केंद्रों पर कदाचारमुक्त शांतिपूर्ण माहौल में चौथे दिन गुरुवार को संपन्न हुआ. प्रथम पाली एवं दूसरी पाली में अंग्रेजी सामान्य विषय की परीक्षा ली गयी.

जिला प्रशासन की टीम दिन भर केंद्रों का जायजा लेती रही. पूरी मुस्तैदी से सभी केंद्रों पर सदर एसडीओ शंभुनाथ झा, एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, डीइओ जयशंकर प्रसाद ठाकुर सहित सभी प्रतिनियुक्त अधिकारी निरीक्षण कार्य में लगे रहे. हालांकि प्रथम पाली के समय कुछ केंद्रों पर अफरा-तफरी का माहौल देखा गया. लेकिन समय रहते इन मामलों को शांत कराते हुए गहन जांच के बाद परीक्षार्थियों को परीक्षा कक्ष भेजा गया.
जिला स्कूल, महिला कॉलेज, एमएलटी कॉलेज, आरएम कॉलेज, लॉ कॉलेज, बनवारी शंकर कॉलेज, रूपवती कन्या उच्च विद्यालय, मनोहर उच्च विद्यालय पूरब बाजार, एसएनएस कॉलेज, अनुग्रह नारायण उच्च विद्यालय, पीजी सेंटर, संत जेवियर्स, एकलव्या सेंट्रल स्कूल, बुद्धा पब्लिक स्कूल सहित अन्य केंद्रों पर शांतिपूर्ण परीक्षा संपन्न हुई.
निरीक्षण के क्रम में सदर एसडीओ श्री झा ने सभी वीक्षकों को निगरानी रखने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि कदाचार पर पूरी तरह रोक लगायें. परीक्षार्थियों को गहन जांच के बाद ही परीक्षा भवन में प्रवेश दें.
चौथे दिन कोई निष्कासित नहीं: माध्यमिक परीक्षा के चौथे दिन अंग्रेजी सामान्य विषय की परीक्षा के दौरान एक भी परीक्षार्थियों को कदाचार के आरोप में निष्कासित नहीं किया गया. जानकारी देते जिला शिक्षा पदाधिकारी जयशंकर प्रसाद ठाकुर ने बताया कि जिले के सभी केंद्रों पर कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित की गयी है.
उन्होंने बताया कि प्रथम पाली में 10145 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए. जबकि 353 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. वहीं द्वितीय पाली की परीक्षा में 10942 परीक्षार्थी शामिल हुए हैं. जबकि 330 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे. उन्होंने बताया कि कुल 689 परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान उपस्थित रहे.

Next Article

Exit mobile version