बाइक सवार अपराधियों ने प्रोफेसर की गोली मार कर की हत्या, विरोध में सड़क पर उतरे लोग

सहरसा : जिले के बैजनाथपुर पटेल चौक स्थित प्रोफेसर अशोक महतो को अपराधी ने सोमवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद लोगों का आक्रोश मंगलवार की सुबह फूट पड़ा. लोगों ने हत्या के विरोध में सड़क पर उतर आये और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पटेल चौक के […]

By Prabhat Khabar Print Desk | October 15, 2019 11:45 AM

सहरसा : जिले के बैजनाथपुर पटेल चौक स्थित प्रोफेसर अशोक महतो को अपराधी ने सोमवार की देर शाम गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद लोगों का आक्रोश मंगलवार की सुबह फूट पड़ा. लोगों ने हत्या के विरोध में सड़क पर उतर आये और अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पटेल चौक के पास एनएच को जाम कर दिया.

जानकारी के मुताबिक, सहरसा जिले के बैजनाथपुर ओपी के पटेल चौक के पास बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने सोमवार की देर शाम प्रोफेसर अशोक महतो की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के संबंध में परिजनों का कहना है कि वह रोज की तरह चौक पर पान खाने गये थे. पान खाकर लौटने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से घायल प्रोफेसर को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

घटना के संबंध में एसडीपीओ का कहना है कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, प्रोफेसर की हत्या के विरोध में लोग आक्रोशित हो गये और मंगलवार की सुबह बैजनाथपुर के पटेल चौक के पास एनएच-107 को जाम कर दिया. आक्रोशित लोग अपराधियों की गिरफ्तारी और बैजनाथपुर ओपी इंचार्ज के निलंबन की मांग कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version