13 लाख मतदाता अपने मताधिकार से चुनेंगे जिले में चार विधायक
13 लाख मतदाता अपने मताधिकार से चुनेंगे जिले में चार विधायक
जिले के चार विधानसभा के लिए चुनाव तैयारी तेज सहरसा . आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिले में सरगर्मी पूरी तेज है. जिला प्रशासन अधिसूचना जारी होते ही विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी तेज कर दी है. मतदान कर्मी के प्रशिक्षण से लेकर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम लगातार जारी है. ईवीएम, वीवीपैट को चुनाव के मद्देनजर पूरी तरह जांच पड़ताल कर अंतिम तैयारी जारी है. चुनाव में विधि व्यवस्था सहित अन्य किसी प्रकार की कठिनाई ना हो, इसको लेकर जिलाधिकारी दीपेश कुमार लगातार विभिन्न कोषांगों का समीक्षात्मक बैठक कर दिशा निर्देश दे रहे हैं. चुनाव को लेकर सेक्टर पदाधिकारियों तक का प्रशिक्षण संपन्न करा लिया गया है एवं संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिया गया है. जिले के चार विधानसभा में अब तक कुल 12 लाख 94 हजार 377 हैं. जबकि सूची में छूटे मतदाताओं का नाम भी दर्ज करने का कार्य जारी है. इनके लिए कुल 1566 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. विधानसभा चुनाव में कुल 22 थर्ड जेंडर के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिले में शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर जिला प्रशासन हर मुमकिन तैयारी कर रही है. लगभग 13 लाख मतदाता करेंगे मतदान जिले के चार विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 12 लाख 94 हजार 377 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनमें छह लाख 78 हजार 287 पुरुष मतदाता एवं छह लाख 16 हजार 68 महिला मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे. इनके लिए सभी विधानसभाओं मिलाकर कुल 1566 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वही सोनवर्षा विधानसभा में कुल तीन लाख एक हजार 411 मतदाता मतदान में भाग लेंगे. इनमें एक लाख 58 हजार 144 पुरुष मतदाता एवं एक लाख 43 हजार 266 महिला मतदाता सहित एक थर्ड जेंडर के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनके लिए कुल 358 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सहरसा विधानसभा में कुल तीन लाख 69 हजार 359 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमें एक लाख 93 हजार 261 पुरुष मतदाता एवं एक लाख 76 हजार 94 महिला मतदाताओं सहित चार थर्ड जेंडर के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनके लिए कुल 437 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के लिए तीन लाख 36 हजार 335 मतदाता मतदान करेंगे. जिनमें एक लाख 76 हजार 546 पुरुष मतदाता व एक लाख 59 हजार 775 महिला मतदाता के अलावे 14 थर्ड जेंडर के मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनके लिए कुल 410 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. वहींं महिषी विधानसभा के लिए दो लाख 87 हजार 272 मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. जिनमें एक लाख 50 हजार 336 पुरुष मतदाता व एक लाख 36 हजार 933 महिला मतदाता के अलावे तीन थर्ड जेंडर के मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनके लिए कुल 361 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
