फरकिया विकास पद यात्रा आज से होगी शुरू

सिमरी : गुरुवार को सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर धाप बाजार में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता डॉ कमलेश्वरी शर्मा एवं संचालन डॉ दीनानाथ पटेल ने किया. बैठक को संबोधित कर हुए पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि 2017 में हम लोगों ने मिलकर डेंगराही पुल निर्माण […]

By Prabhat Khabar Print Desk | June 14, 2019 7:00 AM

सिमरी : गुरुवार को सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर धाप बाजार में एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई. बैठक की अध्यक्षता डॉ कमलेश्वरी शर्मा एवं संचालन डॉ दीनानाथ पटेल ने किया. बैठक को संबोधित कर हुए पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन ने कहा कि 2017 में हम लोगों ने मिलकर डेंगराही पुल निर्माण के लिए 17 दिनों तक अनशन किया था.

इसका परिणाम है कि आज फरकिया में कम से कम खगड़िया से अच्छी सड़क से लगभग जुड़ चुका है. उन्होंने कहा कि डेंगराही पुल निर्माण से यहां के लोग मुख्यधारा में जुड़ जाएंगे एवं लोगों का जीवन स्तर ऊंचा होगा.
यहां के लोगों की समस्या से रूबरू होने के लिए हम लोग पूर्व पार्षद प्रवीण आनंद के साथ संयुक्त रूप से शुक्रवार से फरकिया विकास यात्रा शुरू कर रहे हैं. पूर्व जिला पार्षद प्रवीण आनंद ने कहा कि डेंगराही और फरकिया के विकास के लिए आज तक किसी प्रतिनिधि ने न तो विधानसभा न तो लोकसभा में आवाज में उठाया. बैठक में रामभरोश महतो, ईश्वर चौधरी, चंदन कुमार चौधरी, कैलाश पासवान, जीवछ पासवान, सुनील कुमार यादव, पांडव यादव, कपिलदेव सिंह, चंदेश्वरी सिंह, संतोष, राजीव भगत सहित अन्य मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version