घर में लगी आग की चिंगारी से कई एकड़ गेहूं की फसल जली

नवहट्टा : प्रखंड क्षेत्र के हाटी पंचायत के बाराही पुनर्वास में एक घर आग लग गयी. घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. वहीं आग की चिंगारी बगल के कई एकड़ में लगी व सूखी गेहूं की फसल भी जलकर राख हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार बसंत मंडल के घर में अज्ञात […]

By Prabhat Khabar Print Desk | April 26, 2019 6:01 AM

नवहट्टा : प्रखंड क्षेत्र के हाटी पंचायत के बाराही पुनर्वास में एक घर आग लग गयी. घर में रखे सभी सामान जलकर राख हो गये. वहीं आग की चिंगारी बगल के कई एकड़ में लगी व सूखी गेहूं की फसल भी जलकर राख हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार बसंत मंडल के घर में अज्ञात कारणों से आग लग गई. उनके घर के सभी सामान जलकर राख हो गये. वहीं आग की चिंगारी से बगल के पांच एकड़ से अधिक में लगी गेहूं की फसल भी जलकर राख हो गई.

हालांकि आग की लपट देख लोगों में अफरातफरी मच गई. लेकिन स्थानीय लोगों की मदद से पम्पिंग सेट से पानी डालकर आग पर काबू पा लिया गया. चिंगारी से लगी आग और 5 एकड़ से अधिक जले गेहूं के फसल की किसानों ने अंचलाधिकारी से मुआवजे की राशि की मांग की है.

Next Article

Exit mobile version