होली पर विधि व्यवस्था संधारण को दिशा-निर्देश

सहरसा : अपर पुलिस महानिदेशक के विशेष निर्देश पर इस वर्ष होली एवं होलिका दहन पर विशेष सावधानी बरतने को लेकर मंगलवार को विकास भवन सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में वरीय अधिकारियों व थानाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एसपी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक तत्वों […]

By Prabhat Khabar Print Desk | March 20, 2019 5:27 AM

सहरसा : अपर पुलिस महानिदेशक के विशेष निर्देश पर इस वर्ष होली एवं होलिका दहन पर विशेष सावधानी बरतने को लेकर मंगलवार को विकास भवन सभाकक्ष में पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में वरीय अधिकारियों व थानाध्यक्षों की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में एसपी ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

उन्होंने कहा कि सांप्रदायिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखने की आवश्यकता है. प्रायः होली के पूर्व रंग, कीचड़, अश्लील शब्द का प्रयोग लोग करते हैं. जिसे ध्यान में रखते हुए कारगर निरोधात्मक कार्रवाई करने की आवश्यकता है.
उन्होंने कहा कि होलिका दहन के मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सिमरी बख्तियारपुर, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर, सिमरी बख्तियारपुर, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष अपने अपने क्षेत्र में विशेष निगरानी रखेंगे तथा शांतिपूर्ण वातावरण में होलिका दहन संपन्न करायेंगे. होलिका दहन की रात्रि में सार्वजनिक स्थलों, चौक चौराहों, चौपालों पर होलिका दहन की जाती हैं. हिन्दु मुस्लिम के विवादास्पद स्थल पर होलिका दहन किये जाने के कारण कभी कभी विवाद उत्पन्न होता है.
उन्होंने कहा कि होली के मौके पर भोजपुरी अश्लील गीत व डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. उन्होंने कहा कि बिहार में पूर्णतः शराबबंदी है तथापि किसी अन्य तरीके से मद्यपान कर अथवा गांजा, भांग जैसे मादक पदार्थो का सेवन कर नशा करने वालों के द्वारा हंगामा किया जा सकता है.
उन्होंने उत्पाद अधीक्षक को विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया. साथ ही मोटरसाइकिल पर ट्रिपल सवारी तथा लहरिया कट चलाने वालो पर कठोर कार्रवाई करने के दिशा निर्देश दिया.
होली को लेकर शंकर चौक, प्रशांत सिनेमा मोड़, रेलवे ढ़ाला, बस स्टैंड, गंगजला चौक, तिरंगा चौक, तिवारी टोला, रिफ्यूजी कालोनी, कचहरी ढाला, चांदनी चौक, महावीर चौक, फकीर टोला, कायस्थ टोला, सर्वा ढाला, मत्स्यगंधा, हटियागाछी, गांधीपथ, नया बाजार, पटुआहा सहित सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस बल व दंडाधिकारी नियुक्त किया गया. उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की घटना होने पर वरीय अधिकारी को अविलंब सूचित करें. इस मौके पर सदर एसडीओ, एसडीपीओ, ओएसडी सहित बड़ी संख्या में पुलिस, प्रशासन के कर्मी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version