1221 उपभोक्ताओं को मिला शून्य रुपया का बिजली बिल
1221 उपभोक्ताओं को मिला शून्य रुपया का बिजली बिल
उपभोक्ताओं में हर्ष व्याप्त सहरसा. मुख्यमंत्री विद्युत उपभोक्ता सहायता योजना के तहत प्रति माह 125 यूनिट तक पूर्ण अनुदान पर बिजली उपलब्ध कराने की योजना का लाभ दिखने लगा है. मिली सूचना के अनुसार विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा क्षेत्र के विभिन्न गांवों व शहरों में उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली पूर्ण अनुदान पर मिलने के कारण जिन उपभोक्ताओं के घरेलू परिसर का ऊर्जा खपत 125 यूनिट तक है, को जीरो रुपए का बिजली बिल निर्गत किया जा रहा है. उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली योजना की पूर्ण जानकारी मुहैया कराने के मद्देनजर ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत आरआरएफ, शहरी क्षेत्र में सभी मीटर रीडर व बिजली कर्मियों ने विपत्र निर्गत करने के कार्य के दौरान बिजली बिल के साथ मुख्यमंत्री बिहार सरकार का संदेश व 125 यूनिट बिजली मुफ्त मिलने से संबंधित हैंड बिल का भी वितरण किया जा रहा है. विद्युत आपूर्ति प्रमंडल सहरसा के तहत बुधवार तक कुल 1221 उपभोक्ताओं का विद्युत विपत्र शून्य रुपये का प्राप्त हुआ. जिसमें सहरसा शहरी में 221, ग्रामीण में 565 व सौरबाजार अवर प्रमंडल में 435 उपभोक्ता शामिल हैं. उपभोक्ताओं को मिल रहे इस लाभ को लेकर उपभोक्ताओं में हर्ष व्याप्त है. कई उपभोक्ताओं ने इसे मध्यम एवं निम्न वर्गीय परिवारों के लिए राज्य सरकार का अति महत्वपूर्ण सौगात बताया है. इस संबंध में जानकारी देते विद्युत कार्यपालक अभियंता सहरसा अमित कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के अति महत्वाकांक्षी योजना के तहत सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट तक की बिजली पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध करायी जा रही है. यह लाभ सभी घरेलू स्मार्ट मीटर उपभोक्ता व पोस्टपेड मीटर उपभोक्ता को समान रूप से मिलेगा. इसके लिए किसी भी उपभोक्ता को किसी प्रकार के निबंधन या आवेदन की आवश्यकता नहीं है. यह लाभ माह जुलाई के बिजली खपत के आधार पर माह अगस्त में निर्गत होने वाले बिजली बिल में स्पष्ट रूप से दिखेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
