शहीद दारोगा की पत्नी को डीजीपी ने दिये 21 लाख, कहा- वीरता पदक के लिए भेजा जायेगा आशीष का नाम

सहरसा (प्रतिनिधि, सिमरी) : अपराधियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह के बलवा हाट अंतर्गत सरोजा स्थित आवास पर रविवार को डीजीपी केएस द्विवेदी पहुंचे. बलवाहाट स्थित अपूर्व उच्च विद्यालय के मैदान में हेलीकॉप्टर से दोपहर एक बजकर पांच मिनट के लगभग पहुंचे डीजीपी सीधे हेलीपेड से सरोजा को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 21, 2018 8:48 PM

सहरसा (प्रतिनिधि, सिमरी) : अपराधियों के साथ मुठभेड़ में वीरगति को प्राप्त पसराहा थानाध्यक्ष आशीष कुमार सिंह के बलवा हाट अंतर्गत सरोजा स्थित आवास पर रविवार को डीजीपी केएस द्विवेदी पहुंचे. बलवाहाट स्थित अपूर्व उच्च विद्यालय के मैदान में हेलीकॉप्टर से दोपहर एक बजकर पांच मिनट के लगभग पहुंचे डीजीपी सीधे हेलीपेड से सरोजा को रवाना हुए. सरोजा स्थित शहीद के आवास पर पहुंच कर डीजीपी ने सर्वप्रथम शहीद आशीष सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण किया. इसके बाद डीजीपी ने शहीद के परिजनों से मुलाकात की.

इस मौके पर डीजीपी ने शहीद आशीष सिंह की पत्नी सरिता सिंह को ढाढ़स बंधाया. पुलिस अवर निरीक्षक स्वर्गीय आशीष कुमार सिंह को मरणोपरांत उनके वीरता पुरस्कार को मान्यता प्रदान करते हुए पचास हजार की नगद राशि से पुरस्कृत किया. डीजीपी ने शहीद के पिता गोपाल सिंह और ससुर शंभु प्रसाद सिंह को भी ढाढ़स बंधाया. डीजीपी ने कहा कि मैं सरोजा को सम्मान देने आया हूं. आशीष कुमार सिंह हमारे बहादुर और जांबाज अधिकारी थे. उनके वीरता को और उनके परिवार को सम्मान देने आया हूं. उन्होंने कहा कि शहीद की पत्नी को नौकरी दी जायेगी. वहीं कल तक 21 लाख रुपये उनके एकाउंट में आ जायेगा.

डीजीपी ने कहा कि शहीद आशीष सिंह का नाम वीरता पदक के लिए भी अनुशंसित की जायेगी. मीडिया से बातचीत के बाद डीजीपी बलवा ओपी पहुंचे. जहां कुछ देर रुकने के बाद सीधे हेलीपेड पहुंच गंतव्य को रवाना हुए. इस मौके पर आइजी अभियान कुंदन कृष्णन, दरभंगा आइजी पंकज दराद, सुपौल एसपी मृत्यंजय कुमार, सहरसा एसपी राकेश कुमार, डीएसपी मृदुला कुमारी, डीएसपी गणपति ठाकुर, एसडीओ अरविंद कुमार सहित कई थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे.