बिहार सरकार की 12 एकड़ जमीन पर दबंगों का कब्जा

बिहार सरकार की 12 एकड़ जमीन पर दबंगों का कब्जा

By Dipankar Shriwastaw | August 7, 2025 6:30 PM

पंचायत सरकार भवन और कब्रिस्तान बनाने से रोक रहे हैं दबंग सौरबाजार . बिहार सरकार की 12 एकड़ जमीन पर दबंगों का कब्जा है. जिसे अतिक्रमण मुक्त कराने में प्रशासनिक अधिकारी विफल साबित हो रहे हैं. मामला सौरबाजार थाना क्षेत्र के नादो पंचायत स्थित दमगड़ी गांव से जुड़ा हुआ है. मालूम हो कि सौरबाजार अंचल कार्यालय द्वारा नादो पंचायत के दमगड़ी गांव में अनाबाद बिहार सरकार की 12 एकड़ जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनाने के लिए अनापत्ति प्रमाणपत्र जारी किया गया. जिसके बाद वहां भवन निर्माण का काम शुरू किया गया. लेकिन उक्त जमीन को पूर्व से अतिक्रमण कर खेती कर रहे संजय यादव, रमेश यादव समेत लगभग आधा दर्जन से अधिक लोगों द्वारा इसका विरोध किया जाने लगा. सूचना पर राजस्व विभाग के वरीय अधिकारियों ने भी जांच के बाद इस जमीन से अतिक्रमण खाली करने का निर्देश जारी किए हैं. वरीय अधिकारियों के निर्देश के बावजूद भी अतिक्रमणकारी आदेश का अवहेलना करते हुए सरकारी जमीन पर डटे हुए हैं और निर्माणाधीन पंचायत सरकार भवन और कब्रिस्तान निर्माण में बाधा पहुंचा रहे हैं. बुधवार को थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी के संयुक्त हस्तक्षेप के बाद निर्माण कार्य शुरू कराया जा सका. स्थानीय ग्रामीण अरूण सिंह समेत अन्य लोगों ने विरोध-प्रदर्शन करते हुए कहा कि बिहार सरकार की 12 एकड़ जमीन पर अतिक्रमण कर खेती करने वाले अतिक्रमणकारी सरकारी तंत्र के आदेशों का अवहेलना करते हुए अतिक्रमण खाली करने के लिए आवाज उठाने वाले यहां के लोगों को भी बराबर धमकी देते रहते हैं कि यह मेरी जमीन है और हमलोगों को यहां से कोई नहीं भगा सकता है. स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी से बिहार सरकार की जमीन पर अतिक्रमण कर रखे अतिक्रमणकारियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए इसे खाली करवाने की मांग की है जिससे पंचायत सरकार भवन, खेल मैदान, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, कब्रिस्तान, श्मशान घाट समेत पंचायत विकास के लिए बनाए जाने वाले अन्य भवन का यहां निर्माण कराया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है