रोहतास के कबाड़ी दुकान में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड, आग पर पाया काबू

बिहार के रोहतास में बीती रात एक कबाड़ी की दुकान में भीषण आग लग गयी. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गयी. आग की लपटें देख लोग अपने अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल गए. थोड़े ही समय में पूरा कबाड़ी का दुकान जलकर राख हो गया.

By Prabhat Khabar Print Desk | March 1, 2023 1:40 PM

बिहार कर रोहतास में बीती रात एक कबाड़ी की दुकान में भीषण आग लग गयी. इस घटना के बाद आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गयी. आग की लपटे देख लोग अपने अपने घरों को छोड़कर बाहर निकल गए. थोड़े ही समय में पूरा कबाड़ी का दुकान जलकर राख हो गया. स्थानीय लोग आग को बुझाने की कोशिश करने लगे लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके. आखिरी में मौके पर दमकल की गाड़ी पहुंची और आग पर काबू पाने की कोशिश की गई लेकिन आग की लपटें इतनी तेज थी की दमकल की गाड़ी भी आग को बुझा नहीं पा रही थी. मौके पर पुलिस की टीम पहुंच कर जांच में जुट गयी है कि आखिरकार यह आग लगी कैसे ?

आग की लपटें डरा देने वाली

यह घटना जिला मुख्यालय सासाराम के प्रतापगंज स्थित जक्खी सईद इलाके में स्थित कबाड़ी दुकान की है. बीती रात इस दुकान में लगी भीषण आग के बाद दुकान वाले का काफी नुकसान हुआ है लेकिन नुकसान का आकलन अभी तक नहीं लगाया जा सका है. वहीं, मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. आग लगने के बाद धू-धूकर आसमान में आग की शोले उठने लगे. आग इतनी तेज थी की स्थानीय लोग आग की शोले देख डर से घर छोड़कर बाहर निकल गए. बड़े ही मुश्किल से आग पर काबू पाया गया. आग कैसे लगी इस बात का पता तो अभी तक नहीं चल पाया है लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है की कबाड़ी से ही किसी कारण आग फैल गयी होगी.

जांच में जुटी पुलिस

आग पर तो दमकल की गाड़ी ने काबू प लिया गया लेकिन आग किस वजह से लगी इस बात का पता अभी तक नहीं चल पाया. हालांकि इस घटना में किसी तरह की हताहत होने की सूचना नहीं है. मौके पर पुलिस पहुंचकर पूरी घटना की जांच में जुट गयी है. वहीं इस घटना में कितना नुकसान हुआ है, जांच के बाद इसका पता भी चल जाएगा.

Next Article

Exit mobile version