आठ मार्च को होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, तैयारी शुरू
सासाराम ग्रामीण : 20 जनवरी को कैंसिल हुई सिपाही भर्ती परीक्षा का नया शिड्यूल जारी हो गया है. केंद्रीय चयन पर्षद ने नया शेड्यूल जारी करने के साथ ही कैंडिडेट के लिए कई अहम निर्देश दिये हैं. नये शिड्यूल के अनुसार 20 जनवरी को होने वाली परीक्षा अब आठ मार्च को दो पालियों में सुबह […]
सासाराम ग्रामीण : 20 जनवरी को कैंसिल हुई सिपाही भर्ती परीक्षा का नया शिड्यूल जारी हो गया है. केंद्रीय चयन पर्षद ने नया शेड्यूल जारी करने के साथ ही कैंडिडेट के लिए कई अहम निर्देश दिये हैं. नये शिड्यूल के अनुसार 20 जनवरी को होने वाली परीक्षा अब आठ मार्च को दो पालियों में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक और 2 बजे से 4 बजे ली जाएगी.
लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड पर्षद की वेबसाइट पर 20 फरवरी से उपलब्ध रहेगा. किसी भी कैंडिडेट को एडमिट कार्ड नहीं भेजा जायेगा. परीक्षा में शामिल होने वाले सभी कैंडिडेट पर्षद की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं. कैंडिडेट को पुराने एडमिट कार्ड लेकर जाने पर परीक्षा केंद्र पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा.
नये एडमिट कार्ड पर अंग्रेजी के बोल्ड अक्षरों में न्यू छपा हुआ है. यदि किसी कैंडिडेट का एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं हो पा रहा है तो वे अपना एडमिट कार्ड चार व पांच मार्च को 10 बजे से पांच बजे तक केंद्रीय चयन पर्षद बैक हार्डिग रोड कार्यालय से अपने खर्चे पर डुप्लिकेट एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं. बता दें कि 20 जनवरी को होने वाली सिपाही बहाली परीक्षा को रद्द कर दी गयी थी.
केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने परीक्षा को अपरिहार्य कारणवश स्थगित करने का आदेश दिया था. 20 जनवरी को दो पालियों में सिपाही बहाली के लिए लिखित परीक्षा ली जानी थी.पहले चरण की सिपाही बहाली परीक्षा में कई तरह की गड़बड़ियां देखने को मिली थीं.कई परीक्षा केंद्रों पर मुन्ना भाई परीक्षा में गड़बड़ी करते पकड़े गये थे.कड़ाके की ठंड के बीच छात्रों को आवागमन में परेशानी का भी सामना करना पड़ा था.
