सारण के सोनपुर में लुटेरों ने बैंक में घुसकर पुलिस वाले को मारी गोली, एक की मौत, 12 लाख लुटे

सारण में बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. सारण के सोनपुर में हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बेखौफ लुटेरों ने सोनपुर के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से करीब 12 लाख रुपए लूट लिये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 13, 2023 2:30 PM

छपरा. सारण में बेखौफ अपराधियों ने एक बड़ी लूट की घटना को अंजाम दिया है. सारण के सोनपुर में हथियारबंद लुटेरों ने दिनदहाड़े लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. बेखौफ लुटेरों ने सोनपुर के पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से करीब 12 लाख रुपए लूट लिये हैं. घटना सोनपुर स्थित डीआरएम कार्यालय के पास की है.

एक गार्ड की मौत, दूसरा घायल 

इस दौरान लुटेरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की. लुटेरों की ओर से की गयी फायरिंग में गोली लगने से एक गार्ड की मौत हो गई है, जबकि एक अन्य गार्ड को गोली लगी है. उसे गंभीर हालत में स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है.

एक गार्ड के सिर में लगी गोली

घटना सोनपुर थाना क्षेत्र के रिहायशी इलाका रेलवे डीआरएम ऑफिस के चंद कदमों की दूरी पर हुई है. बैंक में काम करनेवाली महिला कर्मी की मानें मोटरसाइकिल सवार पांच लुटेरों ने दिनदहाड़े गन पॉइंट पर बैंक के अंदर दाखिल हुए थे. इस दौरान बैंक में ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड के दो जवानों ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसमें लुटेरों ने दोनों को गोली मार दी. जिसमें एक गार्ड के सिर में गोली लगने से मौत हो गई है.

पांच राउंड गोली चलने की बात

बताया गया कि इस दौरान लुटेरों ने बैंक के अंदर पांच राउंड गोली चलायी है. जिसमें एक गोली मैनेजर के केबिन और चार बैंक के बाहरी हिस्से में चलाई गई है. बैंक में अपने आंखों के सामने गार्ड के सिर में गोली मारकर हुई हत्या की घटना को देख बैंककर्मी सहित वहां मौजूद सभी लोगों में डर की स्थिति बनी हुई थी.

सारण एसपी पहुंचे मौके पर

वहीं बैंक लूट की इस घटना के बाद सारण एसपी गौरव मंगला भी मौके पर पहुंच गए हैं. जिसके बाद अब पूरी घटना की जांच पड़ताल शुरू हो गई है. फिलहाल बैंक और आसपास के सीसीटीवी से लुटेरों की पहचान की कोशिश की जा रही है. वहीं पुलिस ने आसपास के इलाकों को सील करने का आदेश दिया है.

Next Article

Exit mobile version