सहरसा में तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग तोड़ते हुए गड्ढे में पलटी, एक की मौत चार की हालत गंभीर

Bihar News: मृतक युवक की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया अंतर्गत खादीपुर टोला के रॉबिन यादव के 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. सभी युवक सिमरी बख्तियारपुर से सहरसा जा रहा थे कि हुसैनचक के समीप दुर्घटना का शिकार हो गये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2022 5:25 PM

सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के सिमरी बख्तियारपुर-सहरसा सड़क मार्ग के हुसैनचक के समीप रविवार की दोपहर एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पुल के रेलिंग को तोड़ती हुई गड्ढे में पलट गयी. इस घटना में कार सवार पांच युवक जख्मी हो गये. जिसमें एक घायल युवक को इलाज के लिए सहरसा तो अन्य चार को अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया. जहां एक युवक की इलाज के दौरान मौत हो गयी. मृतक युवक की पहचान बिहरा थाना क्षेत्र के पंचगछिया अंतर्गत खादीपुर टोला के रॉबिन यादव के 18 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार के रूप में हुई है. सभी युवक सिमरी बख्तियारपुर से सहरसा जा रहा थे कि हुसैनचक के समीप दुर्घटना का शिकार हो गये.

दोस्तों को कार से छोड़ने जा रहा था सहरसा

पुलिस मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की छानबीन में जुट गयी है. घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरी बख्तियारपुर के भौंरा गांव निवासी सुरेंद्र यादव के पुत्र गुड्डू यादव की शादी आठ जुलाई को हुई थी. शादी संपन्न होने के बाद रविवार दोपहर गुड्डू यादव अपने दोस्त को कार से छोड़ने सहरसा जा रहे थे. इसी दौरान हुसैनचक के कलभर्ट पुल के समीप तेज रफ्तार कार पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए गड्ढे में पलट गयी. कई प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार इतनी तेज रफ्तार में थी कि पुल के समीप हवा में उछल कर पुल के 30 इंच मोटे रेलिंग को तोड़ते हुए करीब दस फीट गड्ढे में पलट गयी. पलटने के साथ कार के परखच्चे उड़ गये.

दो दिन पहले हुई थी गुड्डू यादव की शादी

कार पलटने के बाद आसपास के लोग दौड़कर कार सवार को कार में से निकाल अस्पताल भेजने लगे. इस दौरान एक युवक को घटनास्थल से एंबुलेंस से सीधे सहरसा भेज दिया गया. इस क्रम में आगे की सीट पर बैठा एक युवक का पैर गाड़ी के बॉडी में फंस गया. जिसके बाद तुरंत पास ही मिट्टी काट रहे एक जेसीबी मशीन को लाया गया और फंसे युवक को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा गया. वहीं अस्पताल में भर्ती चार युवकों जिनमें भौंरा गांव निवासी गुड्डू यादव, बौआ यादव, सलखुआ थाना क्षेत्र के चौराही निवासी नवीन कुमार एवं बिहरा थाना क्षेत्र के खादीपुर टोला निवासी राहुल कुमार का प्राथमिक उपचार शुरू किया गया.

Also Read: बेतिया से मोतिहारी आ रही एम्बुलेंस एनएच बंजरिया पर पलटी, तीन लोगों की मौत
तीन युवकों को सहरसा रेफर कर दिया गया

इस दौरान एक युवक राहुल कुमार की मौत हो गयी, जबकि गंभीर रूप से जख्मी तीन युवकों को बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया. बख्तियारपुर पुलिस के एसआई रूपचंद्र उरांव दल बल के साथ अस्पताल पहुंचे व शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया. इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मृतक युवक राहुल कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं क्षतिग्रस्त कार को कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू कर दी गयी है. जख्मियों का बयान आने के बाद अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी.

Next Article

Exit mobile version