Bihar: जदयू नेता और कपड़ा व्यवसायी की हत्या पर सियासत गरमाई, राजद ने ‘डिस्क्रिमनेशन ऑफ एक्शन’ का लगाया आरोप
Bihar Politics: बिहार में बीते दिनों हुई हत्या पर सियासी माहौल गरमा गया है. राष्ट्रीय जनता दल ने एनडीए पर गंभीर आरोप लगाए हैं. आइए बताते हैं राजद प्रवक्ता ने क्या कहा ?
Bihar Political News: बिहार के बेगूसराय में जदयू नेता की हत्या और रंगदारी नहीं देने पर हुई हत्या के बाद बिहार का सियासी पारा चढ़ता नजर या रहा है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने NDA को घेरा है. उन्होंने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं और कहा है कि सरकार हत्याएं पहले से हो रही हैं और सरकार पहले भी NDA की ही थी.
शक्ति सिंह यादव ने क्या कहा ?
राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, “सरकार तो पहले भी NDA की ही थी बिहार में उस समय भी हत्या का दौर था. शपथ ग्रहण के बाद हत्या का दौर चला और ट्रिपल मर्डर हुआ. बेगूसराय में जदयू नेता की हत्या हुई और आज एक कपड़ा व्यवसायी की रंगदारी नहीं देने की वजह से हत्या हुई. बिहार के कानून व्यवस्था पर कितनी टिप्पणी की जाए.
राजद नेता ने लगाया गंभीर आरोप
उन्होंने आगे कहा कि जिनके हाथों में शासन की बागडोर है उन्हे ही कानून व्यवस्था को मजबूत रखने का जिम्मा भी है. जब से शपथ हुआ है हत्या हाफ सेंचुरी से ऊपर चला गया है. जब-जब सरकार ‘डिस्क्रिमनेशन ऑफ एक्शन’ करती है तो वहां पर साख पूरी तरह से मीट जाती है. एक्शन में एकरूपता होनी चाहिए. जिनके ऊपर जिम्मेवारी है अनुपालन उन्हे ही करना है.
Also read: जदयू नेता की हत्या के बाद औरंगाबाद में राजद नेता पर चली गोली
बेगूसराय में हुई हत्या
बेगूसराय में बीते दिनों जदयू नेता निलेश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी और आज यानी गुरुवार को कपड़ा व्यवसायी को गोलियों से भून दिया गया है. कल औरंगाबाद में भी राजद नेता पर हमला हुआ जिसमे उन्हे पैर पर गोली लगी. राजद नेता को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया.
