लालू प्रसाद के घाव का हुआ सफल ऑपरेशन, पूरी तरह हुए स्वस्थ

पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे लालू प्रसाद के घाव का ऑपरेशन नयी दिल्ली एम्स में सफलता पूर्वक किया गया . अब वे पूरी तरह स्वस्थ हैं.

By AVIRAL KUMAR | April 3, 2025 7:09 PM

संवाददाता, पटना

राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद की पीठ और कंधे में हुए घाव का सफल ऑपरेशन नयी दिल्ली एम्स में हो गया. वह पूरी तरह स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं. ऑपरेशन बुधवार-गुरुवार की ही रात किया गया. अभी वह कुछ दिन एम्स में ही रहेंगे. आधिकारिक जानकारी के मुताबिक बुधवार को रात करीब साढ़े नौ से 10 बजे के बीच इलाज के लिए अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में भर्ती कराया गया था. उन्हें ‘कार्डियो-न्यूरो सेंटर’ की ‘कार्डियो क्रिटिकल केयर यूनिट’ में भर्ती कराया गया है. एम्स में मौजूद उनके बेहद करीबी और राजद के वरिष्ठ नेता भोला यादव ने बताया कि उनका ऑपरेशन हो गया है. वह पूरी तरह स्वस्थ हैं. उनका यहां बेहतर इलाज किया जा रहा है. पिछले दिनों संवाददाताओं से चर्चा के दौरान तेजस्वी यादव ने बताया था कि उनके पिता लालू प्रसाद की पीठ और हाथ पर घाव हो गए हैं, जिसका दिल्ली में ऑपरेशन के जरिये उपचार होने की उम्मीद है. बता दें कि बुधवार को पटना में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गयी थी. विशेष रूप से उनका सुगर लेवल और बीपी काफी कम हो गया था. हालत में प्रभावी सुधार नहीं होने की वजह से उन्हें दिल्ली एम्स में इलाज के लिए ले जाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है