Bihar Monsoon Update: बिहार में इस वर्ष सामान्य से कम होगी बारिश, जानिए मॉनसून कब देगा दस्तक

मौसम विभाग के मुताबिक इस साल भी बिहार में जून माह में वर्षा सामान्य से कम होने की संभावना है. औसत वर्षा बिहार में जून में 167.7 मिली मीटर होती है. लेकिन पुर्वानुमान के मुताबिक मॉनसून के दौरान बिहार में सामान्य वर्षा 1017.2 मिली मीटर होती है

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 28, 2023 3:32 AM

Bihar Monsoon Update: मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक चार जून तक केरल और बिहार में 13-14 जून तक मॉनसून पहुंचने की संभावना है. हालांकि मौसम विभाग द्वारा मॉनसून के केरल में दस्तक देने के बाद ही देश भर में इसको लेकर पूर्वानुमान जारी किया जाएगा. मौसम विभाग के मुताबिक इस साल भी बिहार में जून माह में वर्षा सामान्य से कम होने की संभावना है. औसत वर्षा बिहार में जून में 167.7 मिली मीटर होती है. लेकिन पुर्वानुमान के मुताबिक मॉनसून के दौरान बिहार में सामान्य वर्षा 1017.2 मिली मीटर होती है, लेकिन इस बार कुल मॉनसून में सामान्य से कम बारिश होने की संभावना है.

रास्ते में अटका मॉनसून 

दरअसल, पिछले वर्ष की तुलना में इस साल मॉनसून करंट के प्रसार में सुस्ती है. ऐसे में मॉनसून रास्ते में ही अटका हुआ है. इस कारण से मॉनसून केरल सहित भारत में पूर्व निर्धारित तिथि से कुछ दिन बाद दस्तक दे सकता है. बिहार में आम तौर पर मॉनसून समय या समय से पहले दस्तक दे देता है. मॉनसून केरल के तट से टकराने के 13 से 14 दिन बाद सामान्य तौर पर बिहार में दस्तक देता है.

प्री मानसून की बारिश जारी रहेगी

मानसून प्रवेश करने से पहले पूर्व बिहार, कोसी, सीमांचल व संताल परगना के जिलों में प्री मानसून की बारिश अगले एक माह तक जारी रहेगी. हल्के बादल के साथ हल्की बारिश या बूंदा-बांदी की संभावना है. इस दौरान पूर्वी हवा चलती रहेगी. हवा की औसत गति 12 से 16 किलोमीटर प्रतिघंटे रह सकती है.

Also Read: विराट रामायण मंदिर में स्थापित होगा दुनिया का सबसे बड़ा शिवलिंग, 20 जून से शुरू होगा निर्माण, जानिए खासियत
मॉनसून को लेकर रेलवे सतर्क

कुछ दिन के बाद मॉनसून आते ही बारिश शुरू हो जायेगी. इस बारिश के दिनों में पटरी पर पानी आ जाने और रेल पुल जहां पर नदी है एस एरिया में मिट्टी का कटाव शुरू हो जाता है. इन सभी से बचने के लिए रेलवे द्वारा योजना बना ली गयी है. बारिश के दिनों में रेल पुल के आसपास के जगहों, जहां कटाव का खतरा बना रहता है. इन जगहों पर रेलवे द्वारा नजर रखी जा रही है. इन पर नजर रखने के लिए रात को गश्ती करायी जायेगी.

Next Article

Exit mobile version