भगवान विश्वकर्मा की पूजा आज, बाजारों में बढ़ी चहल-पहल

पूर्णिया

By AKHILESH CHANDRA | September 16, 2025 5:55 PM

पूर्णिया. बुधवार को होने वाली विश्वकर्मा पूजा को लेकर शहर में उत्साह का माहौल बन गया है. पूजन अनुष्ठान की तैयारियों को फाइनल टच दिया गया. पूजा को लेकर शहर से लेकर गांव तक तैयारियां की गईं हैं. शहर के तकनीकी शिक्षण संस्थानों, मशीनरी दुकानों, निर्माण स्थलों और मोटर गैरेजों में पूजा की भव्य तैयारियां की गई हैं. कई जगह प्रतिमाएं भी लगायी जा रही हैं जहां विधिवत पूजा-अर्चना की जायेगी. मंगलवार की शाम मूर्ति के बाजारों में खासी भीड़ रही जहां लोगों ने अपने-अपने हिसाब से मूर्तियां खरीदी गईं. इधर, शहर में पूजन सामग्री से लेकर सजावट के सामानों का अलग बाजार पूरे दिन आबाद रहा. गौरतलब है कि विश्वकर्मा पूजा के दिन हाथी की सवारी और यंत्रों की पूजा का विशेष महत्व होता है. मान्यता है कि देवताओं के अस्त्र-शस्त्र, भवन और महलों का निर्माण भगवान विश्वकर्मा ने ही किया था. उन्हें निर्माण और सृजन का देवता माना जाता है. यही कारण है कि इस दिन वाहनों, मशीनों और उपकरणों की पूजा की जाती है. शहर के गैरेज, ऑटोमोबाइल दुकानों और सर्विस सेंटरों में पूजा की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. मंगलवार को इन केंद्रों पर अपने वाहनों की धुलाई और सर्विसिंग के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गयी. कई लोगों को लंबा इंतजार करना पड़ा. इधर, शहर में मशीनरी दुकानों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. पूजा को लेकर बाजारों में चहल-पहल देखी गई. लोग भगवान विश्वकर्मा की तस्वीरें, सजावटी सामग्री, फूल, मिठाई और फल की खरीदारी करते नजर आए. खासकर लड्डू की मांग काफी अधिक है. कई मिठाई दुकानों में एडवांस ऑर्डर लिये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है