सुधांशु जी सरीखे व्यक्तित्व पर कुछ भी कहना सूर्य को दीपक दिखाने जैसा : लेशी सिंह
बिहार सरकार की मंत्री ने कहा
बिहार सरकार की मंत्री ने कहा- सुधांशु जी के जीवन से सीख लेने की जरुरत
पूर्णिया में मनायी गई कला भवन के संस्थापक व पूर्व विधानसभाध्यक्ष की जयंती
समारोह में हुई सुधांशु जी के साहित्यिक, सामाजिक एवं राजनीतिक योगदान पर चर्चा
पूर्णिया. बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह ने कहा है कि सुधांशु जी सरीखे महान व्यक्तित्व पर कुछ भी कहना सूर्य को दीपक दिखाने जैसा है. उन्होंने कहा कि सुधांशु जी के जीवन से सीख लेने की जरुरत है. मंत्री श्रीमती सिंह कला भवन में आयोजित कला भवन के संस्थापक एवं बिहार के पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्मृति शेष डा. लक्ष्मी नारायण सुधांशु की 119 वीं जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रही थी. उन्होंने कलाभवन की स्थापना के साथ साहित्यिक, सामाजिक एवं राजनीतिक विकास में सुधांशु जी के अहम योगदान पर विस्तृत रुप से प्रकाश डाला. समारोह में इससे पहले मुख्य अतिथि एवं मंत्री श्रीमती सिंह ने सुधांशु जी की स्मृति को नमन करते हुए कला भवन की उन्नति के बारे में क्रमवार रुप से महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डाला.समारोह की अध्यक्षता सुधांशु जी के पुत्र प्रियव्रत नारायण सिंह कर रहे थे जबकि मंच संचालन करते हुए कला भवन साहित्य विभाग की संयोजिका और प्रन्यास सदस्या डॉ. निरुपमा राय ने विषय प्रवेश कराया. समारोह में साहित्य चित्रकला संगीत और नाटक के लिए क्रमशः प्रभास बहरदार ,सरस्वती कुमारी, अदिति शरण और शिवाजी राम राव को सुधांशु स्मृति युवा सम्मान से सम्मानित किया गया. विशिष्ट अतिथि के रुप में मौजूद पूर्णिया कॉलेज की प्राचार्य डॉ. सावित्री सिंह ने सुधांशु जी को कालजयी पुरुष बताते हुए शीघ्र ही पूर्णिया कॉलेज में संगीत विभाग खोलने की बात कही. इस सारस्वत समारोह में अररिया कॉलेज के फारसी विभाग के प्राध्यापक डॉ. मुकेश कुमार सिन्हा ने सुधांशु जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और उन्हें महामानव बताते हुए नमन किया. डॉ. उषा शरण ने कहा कि सुधांशु जी कहते थे कि जब तक विद्यार्थी साहित्य और मनोविज्ञान नहीं पढ़ेंगे उनका सर्वांगीण विकास नहीं हो सकता. बतौर विशिष्ट अतिथि पहुंचे कसबा के विधायक नितेश सिंह, डॉ. प्रभात नारायण झा और वरिष्ठ अधिवक्ता दिवाकर सिंह ने सुधांशु जी को नमन किया. इससे पहले संजय कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया. समारोह में साहित्यकार डा. निशा प्रकाश ,किरण सिंह, एसके विमल ,भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह , प्रो. विजयारानी, बबीता किशोरी, ज्ञान कुमारी राय, सुष्मिता सिंह, जयवर्धन सिंह, डॉ रामनरेश भक्त ,जमुना प्रसाद बसाक सहित सुधांशु जी के परिवार के सदस्य उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन सुधांशु जी के पौत्र जयवर्धन सिंह ने किया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
