मां दुर्गा सरस्वती शिशु मंदिर ने चलाया मतदाता जागरूकता अभियान
बीकोठी
प्रतिनिधि, बीकोठी. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मा दुर्गा सरस्वती शिशु मंदिर बड़हराकोठी बासुदेवपुर की ओर से मतदाता जागरूकता अभियान के लिए विद्यालय प्रधानाचार्य संजय कुमार बच्चों एवं शिक्षकों ने शपथ ली. वे हर मतदाता तक पहुंचकर समझाएंगे और आगामी 11नवम्बर को शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित कराने का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के दौरान सरस्वती शिशु मंदिर के प्रभारी प्रधानाचार्य कमलेश कुमार ने बच्चों को मतदान का महत्व बताते कहा कि एक मत हमारे एवं हमारे बच्चों के भविष्य को रोशन कर सकता है. उन्होंने लोगों से लोकतंत्र को सशक्त बनाने हेतु हर हाल में मतदान करने की अपील की.वहीं बच्चों ने पहले मतदान,फिर जलपान का नारा देते हुए कहा कि मतदान लोकतंत्र का पर्व है. जिस प्रकार किसी भी पर्व पर हम पहले पूजा करते हैं, उसी प्रकार मतदान के दिन पहले मतदान कर फिर अन्य कार्य करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
