राजस्व से जुड़ी डिजिटल सेवा उपलब्ध कराने को पूर्णिया पूर्व में खुला वसुधा केंद्र
पूर्णिया पूर्व
पूर्णिया पूर्व : डिजिटल सेवाओं को गांव-गांव तक पहुंचाने की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए बुधवार को पूर्णिया पूर्व प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में वसुधा केंद्र सीएससी का शुभारंभ किया गया. उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपप्रमुख ललन सिन्हा, सीओ संजीव कुमार, आरओ चंदन कुमार, पीओ जयप्रकाश झा ने फीता काटकर कर केंद्र का शुभारंभ किया. अपने संबोधन में सीओ संजीव कुमार ने कहा कि वसुधा केंद्र का उद्घाटन मुख्य रूप से बिहार में राजस्व और भूमि सुधार से जुड़ी सेवाओं को एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराने के लिए किया जा रहा है जो डिजिटल इंडिया मिशन के तहत कॉमन सर्विस सेंटर सीएससी के रूप में काम करते हैं ताकि लोगों को दाखिल-खारिज, भू-मापी और अन्य भूमि दस्तावेज़ों के लिए अलग-अलग कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़े और बिचौलियों से मुक्ति मिले. वसुधा केंद्र की स्थापना से ग्रामीणों को जरूरी डिजिटल सेवाएं अब और अधिक सुलभ होंगी. अधिकारियों ने उपस्थित लोगों को केंद्र से उपलब्ध होने वाली सेवाओं और उसके संचालन की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी. वहीं राजस्व अधिकारी चंदन कुमार ने कहा कि इस केंद्र का उद्देश्य ग्रामीणों को बिना किसी अतिरिक्त परेशानी और खर्च के त्वरित व पारदर्शी सेवाएं प्रदान करना है. इससे उन्हें छोटे-छोटे कार्यों के लिए शहर या अन्य विभागीय कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. अधिकारियों ने यह भी कहा कि ई-गवर्नेंस को गांव स्तर तक मजबूत करने में यह केंद्र महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा और इससे शिकायतों व अनियमितताओं में कमी आएगी. कई लोगों ने कहा कि वसुधा केंद्र खुलने से अब भूमि संबंधी कार्य और जरूरी दस्तावेज प्राप्त करना काफी आसान हो जाएगा इससे समय और धन दोनों की बचत होगी. कार्यक्रम में सीएससी जिला प्रबंधक कृष्ण कुमार शर्मा, सीएससी जिला संयोजक अशोक गुप्ता, सीएससी संचालक सचिन कुमार शर्मा, राजस्व कर्मचारी लालबाबू रजक, योगेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
