जयंती पर याद किये गये पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी

पूर्णिया पूर्व

By Abhishek Bhaskar | December 26, 2025 5:34 PM

पूर्णिया पूर्व. डिमिया छतरजान स्थित पंचायत भवन में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनायी गयी. इस दौरान पंचायत भवन में स्थापित अटल बिहारी वाजपेयी जी के तेलचित्र पर भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किये. कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष भाजपा मनोज कुमार सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सह कटिहार जिला प्रभारी प्रफुल्ल रंजन वर्मा, जिला उपाध्यक्ष सह मुखिया अंगद मंडल, जिला मंत्री सचिन रॉय, जिला मंत्री नूतन गुप्ता, जिला आईटी सेल संयोजक अमृत चौरसिया, उद्योग मंच जिला संयोजक असकर्ण जैन,वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज सिंह सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे. इस मौके पर अनिल महतो उपमुखिया, संजीव कुमार चौधरी पंचायत सचिव व मुन्ना पासवान वार्ड सदस्य भी मौजूद थे. इस अवसर पर वक्ताओं ने अटल बिहारी वाजपेयी जी के विचारों, उनके आदर्शों और देश के विकास में उनके अतुलनीय योगदान पर विस्तार से प्रकाश डाला. कार्यक्रम के अंत में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने अटल जी के आदर्शों पर चलने और सुशासन को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है